APY : अब पति-पत्नी को हर महीने मिलेगी 5-5 हजार की पेंशन, जानें- क्या है अटल योजना…

PM APY : सरकारी नौकरी करने वालो को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाती है। लेकिन प्राइवेट नौकरी या मजदूरी करने वालों को रिटायर होने के बाद भविष्य में पैसों की चिंता होने लगती है। लेकिन लोगो को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर पहले से ही निवेश शुरू कर देना चाहिए।

ऐसे लोगों के लिए सरकार ने एक योजना शुरू की है जिसका नाम अटल पेंशन योजना है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में आपको निवेश करने पर बाजार की जोखिमों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस योजना में निवेश करने वालों को 60 साल की उम्र के बाद आर्थिक परेशानी नहीं होगी और पैसों के लिए किसी अन्य व्यक्ति के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। आइये आपको बताते है केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से…..

अगर आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है तो आप अटल पेंशन योजना में आसानी से निवेश कर सकते है। आप जिस उम्र में निवेश करना शुरू करते है उसी के आधार पर जमा राशि तय की जाती है।

आप इस योजना में जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते है। अगर अटल पेंशन योजना में आप पत्नी के साथ मिलकर निवेश शुरू करते है तो आप दोनों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाती है। उसके बाद दोनों लोगों को हर महीने पांच हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। देश में अटल पेंशन योजना काफी लोकप्रिय है।

अगर आपको इस योजना में निवेश करना है तो आप आसानी से अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर इसे शुरू कर सकते है। इसके साथ ही बैंक में खाता खोलने के बाद आप आसानी से इस योजना में निवेश शुरू कर सकते है।

केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगो के लिए अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का फायदा लेने के लिए आपका बैंक में खाता होना जरूरी है। इसके बाद आप आसानी से इस योजना में निवेश शुरू कर सकते है।