Indian Railways Fare Hike

Indian Railways : ट्रेन किराया बढ़ा, मोदी सरकार के फैसले से गरीब आदमी की जेब पर पड़ेगा असर..

Indian Railways Fare Hike : रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज से बुरी खबर है। दरअसल, रेलवे मंत्रालय ने यात्री ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी कर दी है। ये नई किराया दरें 26 दिसंबर से लागू हो गई हैं। इसके बाद ट्रेन टिकट अब पहले से महंगे हो गए हैं।

हालांकि, रेलवे ने कुछ यात्रियों को राहत भी दी है। द्वितीय श्रेणी यानी सेकेंड क्लास की साधारण ट्रेनों में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किसी तरह की किराया बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसमें कम दूरी का सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

साल में दूसरी बार बढ़ोतरी

यह एक साल के भीतर दूसरी बार है जब रेलवे ने ट्रेन टिकट के दाम बढ़ाए हैं। क्योंकि इससे पहले जुलाई महीने में भी किराये में संशोधन किया गया था। रेलवे मंत्रालय ने पहले ही साफ कर दिया था कि 26 दिसंबर से किराया बढ़ाया जाएगा। रेलवे का कहना है कि यह फैसला बढ़ती परिचालन लागत और यात्रियों के किफायती सफर के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए लिया गया है। जो कि सेवाओं की गुणवत्ता पर असर न पड़े।

कितना महंगा टिकट

रेलवे के मुताबिक 216 किलोमीटर से 2250 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाले यात्रियों को अब 5 रुपये से 20 रुपये तक ज्यादा किराया चुकाना होगा। स्लीपर क्लास के किराये में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया गया है। यानी लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा।

इन ट्रेनों पर लागू

नई किराया दरें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी, अंत्योदय, गतिमान और युवा एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों पर भी लागू होंगी। लेकिन राहत की बात यह है कि रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज और अन्य शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं जीएसटी भी पहले की तरह ही लगेगा।

रेलवे का स्पष्टीकरण

रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि उपनगरीय ट्रेनों के सिंगल टिकट और सीजन टिकट के किराये में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके साथ ही यह भी साफ किया गया है कि 26 दिसंबर या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर ही बढ़ा हुआ किराया लागू होगा। वहीं इससे पहले खरीदे गए टिकट पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now