Saturday, July 27, 2024
Railway News

Indian Railway : पुरबिया, मौर्य एक्सप्रेस समेत ये 14 ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले चेक करें स्टेटस…

Indian Railway : देश में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। ठंड के कारण गिर रही ओस के कारण कई ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। छपरा स्टेशन पर चल रहे यार्ड मॉडलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा स्टेशन पर यार्ड मॉडलिंग के चलते मौर्य एक्सप्रेस, पुरवैया एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है और कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा छपरा स्टेशन पर यार्ड मॉडलिंग का काम किया जा रहा है।

यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा छपरा जंक्शन पर यार्ड रिमाइंडर कार्य कराया जा रहा है। इसके पूरा होने के बाद रेलवे लाइन की क्षमता बढ़ जाएगी। इसके बाद अधिकारियों को प्लेटफॉर्म पर ले जाया जा सकेगा और लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। छपरा जंक्शन पर तीन नए प्लेटफार्म चालू होंगे। मॉडलिंग और एनआई टैक्स के कारण अगले कुछ दिनों तक छपरा रूट पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

ये 14 ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेन नंबर 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी-सोनपुर स्पेशल – 19 दिसंबर से 8 जनवरी तक

ट्रेन नंबर 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस- 20 दिसंबर से 8 जनवरी तक

ट्रेन नं. 15027, 21 दिसंबर से 9 जनवरी तक रद्द रहेंगी।

ट्रेन नंबर 12529/12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस – 23, 29 और 30 दिसंबर

ट्रेन नं. 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस – 21, 24, 28 और 31 दिसंबर और 4 जनवरी

ट्रेन नं. 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस – 22, 25, 29 दिसंबर और 1 और 5 जनवरी

कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस 13137, दिसंबर 25 ओर 1 जनवरी तक रद्द रहेंगी।

आज़मगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 13138, दिसंबर के 26 से लेकर 2 जनवरी तक नहीं चलेगी।

सियालदह-बलिया एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर 13105, दिसंबर 28 से 8 जनवरी तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नं. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस 27, 29, 31 दिसंबर और 3 व 5 जनवरी को

ट्रेन नं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 30 दिसंबर और 1, 3, 6 और 8 जनवरी को

अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन, गाड़ी नंबर 09465, 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल- 1 से 8 जनवरी तक

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।