Thursday, July 25, 2024
Business

बुजुर्गों की आई मौज! FD पर मिलेगा खूब ज्यादा ब्याज, फ्री मेडिकल बेनिफिट्स भी, जानें-

Bandhan Bank INSPIRE Programme : देश में कार्यरत कई बैंक अपने ग्राहकों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आते रहते हैं। इसी कड़ी में निजी क्षेत्र के बंधन बैंक ने इस नए साल के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एक खास स्कीम की पेशकश की है। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए है।

इस योजना का नाम है इंस्पायर। बंधन बैंक की इंस्पायर (Inspire) सुविधा के तहत 500 दिनों की FD पर आपको 8.35 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का लाभ मिलेगा। इस संबंध में बैंक ने एक बयान जारी किया है।

बैंक ने बयान किया जारी

बैंक ने बयान में कहा है कि ‘इंस्पायर’ स्वास्थ्य देखभाल लाभ के साथ उन्नत बैंकिंग अनुभव भी प्रदान करेगा। यह बैंक के ‘वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों’ को तरजीही ब्याज दरों, प्राथमिकता वाली बैंकिंग सेवाओं और डोरस्टेप बैंकिंग सुविधाओं जैसे मौजूदा लाभों का विस्तार करेगा।

टैक्स सेविंग एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज

बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सावधि जमा पर आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। वरिष्ठ नागरिक 500 दिनों की अवधि के लिए 8.35 प्रतिशत तक ब्याज का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक टैक्स सेवर FD पर 7.5 फीसदी सालाना का लाभ उठा सकते हैं।

बंधन बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख सुजॉय रॉय ने कहा कि हम हर उम्र में वित्तीय स्वतंत्रता के महत्व और आवश्यकता को पहचानते हैं। बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधानीपूर्वक डिज़ाइन की गई यह लाभ पेशकश लेकर आया है।

सस्ती दरों पर डॉक्टर परामर्श से मिलेंगी ये सुविधाएं

बंधन बैंक ने कहा कि ‘इंस्पायर’ प्रोग्राम के तहत आपको कई खास फायदे मिलेंगे। इसमें आपको दवाओं की खरीद, डायग्नोस्टिक सेवाओं और चिकित्सा उपचार पर विशेष छूट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा आपको डॉक्टर परामर्श पर छूट का भी लाभ मिलेगा। मेडिकल चेकअप, दंत चिकित्सा देखभाल और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं पर भी छूट होगी।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।