सचिन-गांगुली के साथ खेले इस क्रिकेटर ने चुनी बिजनेस की राह, आज खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी…

किस्मत आपको दूसरा मौका जरुर देती है। यह आपको किसी फिल्म का डायलॉग या मोटिवेशन के लिए देने वाले कोट्स लग रहे होंगे लेकिन यह यथार्थ हुआ है भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के क्रिकेटर (Cricketer) के साथ। उस क्रिकेटर (Cricketer) का नाम है जतिन परांजपे (Jatin Paranjape)।

हो सकता है इस खिलाड़ी (Player) का नाम आप नहीं सुने होंगे क्योंकि यह क्रिकेटर (Cricketer) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए मात्र 4 वनडे खेला और एक क्रिकेटर (Cricketer) के तौर पर इनका कैरियर कुछ खास सफल नहीं रहा। या दूसरी भाषा में कह सकतें है कि यह एक फ्लॉप क्रिकेटर साबित हुए।

भारतीय टीम (Team India) का यह फ्लॉप खिलाड़ी को आज किस्मत ने दूसरी मौका दिया और आज यह क्रिकेटर करोड़पति बिजनेसमैन (Crorepati Businessman) है। जतिन परांजपे (Jatin Paranjape) का जन्म 1972 में हुआ था और यह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ खेलते हुए बड़े हुए हैं।

इन्होंने 1986-87 में मुंबई जूनियर क्रिकेट एसोसिएशन (Mumbai Junior Cricket Association) का चुनिंदा खिताब अपने नाम किया है। 1991-92 में रणजी (Ranji Trophy) में अपनी कैरियर शुरू करने के बाद जतिन (Jatin Paranjape) का भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में पदार्पण 1998 में हुआ।

जतिन (Jatin Paranjape) का एक खिलाड़ी के तौर पर कैरियर बहुत सफल नहीं रहा और लेकिन उनकी एक पारी याद की जाती है और वह है सहारा कप (Sahara Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ नाबाद 23 रन की पारी। उन्होंने नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम (Team India) को इस मैच में जीत दिलाई थी।

जतिन (Jatin Paranjape) का कैरियर मैच में समाप्त हो गया और वे अपनी आखिरी मैच पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 2 रन की पारी वनडे में 1998 में खेला था। एड़ी की चोट से परेशान रहने के कारण उनका कैरियर समय रहते समाप्त हो गया।

जतिन (Jatin Paranjape) भारत की तरफ से टेस्ट मैच (Test Match) नहीं खेल पाए और अपने आखिरी वनडे मैच में मात्र एक रन ही बना पाए थे। आज वो Dream 11 जैसे स्टार्टअप्स (Startups) में निवेशक हैं।