Indian Railway : रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद भी टिकट कैंसिल पर मिलेगा पैसा, जानें- पूरा प्रोसेस..

Indian Railway : कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि ट्रेन टिकट बुकिंग करने के बाद हमें किसी कारण से उसे कैंसिल भी करना पड़ जाता है। लेकिन क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि चार्ट तैयार होने के बाद आपको टिकट कैंसिल करना पड़ा हो? अगर आपके साथ ऐसा हुआ है तो ट्रेन टिकट के रिफंड से जुड़ी यह जानकारी आपके बेहद काम आ सकती है।

आपको बता दें IRCTC द्वारा कुछ खास नियमों से आपको टिकट कैंसिल करने पर पूरा पैसा वापस किया जाता है। आपने ऐसा जरूर सुना होगा की चार्ट तैयार होने के बाद आप कंफर्म टिकट कैंसिल नहीं कर सकते। अगर आप ऐसे में कंफर्म टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैसा वापस नहीं मिलेगा। आइये जानते है रेलवे का खास नियम…..

रेलवे का टिकट कैंसिल करना का नियम

IRCTC के रिफंड के नियमों के अनुसार अगर आप कुछ खास परिस्थितियों में कंफर्म टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पूरा पैसा वापस कर दिया जाता है। ऐसी स्थिति में यात्रियों को पैसे वापस लेने के लिए TDR या टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट दाखिल करने की सुविधा मिलती है।लेकिन पूरा रिफंड पाने के लिए टिकट कैंसिल करने का कोई ठोस कारण होना जरूरी है।

कैसे करें TDR फाइल

  • सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहां पर लॉगिन करना होगा।
  • यहां पर आपको बुक टिकट के ऑप्शन में जाकर टिकट कैंसिल करना होगा।
  • इसके बाद सर्विस टैब के अंदर जाकर फाइल टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें My Transaction के टैब पर File TDR पर क्लिक करना होगा।

रेल कनेक्ट ऐप पर कैसे फाइल करें TDR

  • सबसे पहले आपको ऐप के अंदर लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी ट्रेन का चुनाव करना होगा और माय बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको जिस ट्रेन की टिकट को कैंसिल करना है उसका चुनाव करना होगा और उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको थ्री डॉट मेनू बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Cancel पर क्लिक करना होगा।
  • कैंसिलेशन करने के बाद आपको वापस ट्रेन पेज के मुख्य डैशबोर्ड पर जाना होगा।
  • इस जगह आपको File TDR के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ट्रेन की टिकट का चुनाव करने के बाद आपको TDR फाइल करने का कोई ठोस कारण बताना होगा।
  • आप ड्रॉप डाउन मेनू से कोई भी विकल्प का चुनाव कर सकते है।