Saturday, July 27, 2024
Railway News

दिल्ली-मुंबई से Bihar जाने वाली ट्रेनों में मिलेंगी सीट, किराया भी होगा कम, जानें- कैसे ?

डेस्क : देश में यात्रा के लिए रेलवे सबसे सस्ता और आरामदायक साधन है। रेलवे में आप अपने बजट के अनुसार श्रेणी का चुनाव कर यात्रा कर सकते हैं। हर ट्रेन में एसी और नॉन एसी बोगियां होती है। जिसका किराया अलग अलग है। ऐसे में लंबे रूट्स के लिए नॉन एसी ट्रेन चलने को लेकर काफी समय से मांग चल रही है। अब इस मांग को रेलवे पूरा करेगा। दरअसल रेलवे की ओर से लंबे रूटों पर नॉन एसी ट्रेन चलाया जाएगा।

इन ट्रेनों के परिचालन से प्रवासी श्रमिकों को बड़े शहर जाने के लिए ट्रेन में ठूंसकर यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। पूर्वी रेलवे ने प्रतीक्षा सूची टिकटों के पैटर्न का अध्ययन करने और कई स्टेशनों पर उच्च यात्रियों की संख्या का आकलन करने के बाद इन मार्गों की पहचान की है।

ये कम किराए वाली नॉन-एसी ट्रेनें उन इलाकों से चलेंगी जहां से बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार बड़े शहरों में जाते हैं। इनमे शहरों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, बंगाल और झारखंड जैसे क्षेत्रों से दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई आदि शामिल है।

ये ट्रेनें स्थायी रूप से चलेंगी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये ट्रेन सेवाएं स्थायी होंगी, जिसका उद्देश्य भीड़भाड़ वाले रेलवे मार्गों पर चलने वाली अन्य ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम करना है। दरअसल, रेलवे हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों के लिए कुछ रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाता है, लेकिन इसके उलट ये नॉन-एसी ट्रेनें स्थायी तौर पर चलेंगी। पिछले 9 वर्षों में रेलवे ने लगभग 20,000 रूट किमी के नए ट्रैक बिछाए हैं, इसलिए उसे अधिक ट्रेनें चलाने की अतिरिक्त क्षमता मिल गई है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।