Friday, July 26, 2024
Auto

महज 7000 रूपये में घर ले लाएं Hero HF Deluxe, जानें – ऑफर की पूरी जानकारी

Hero HF Deluxe: देश में ऐसे लोग अधिक हैं जो महंगी चीजें नहीं खरीद सकते। ऐसेमें हीरो मोटोकॉर्प की बाइक एचएफ डीलक्स एक बेहतरीन विकल्प है। कम कीमत में यह बाइक अच्छा माइलेज देती है। भारत के ग्रामीण इलाकों में इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है।

वहीं, कंपनी ने एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) पर यह शानदार EMI ऑफर पेश किया है। इसके बाद इस बाइक को खरीदना और भी आसान हो जाएगा। दरअसल, इस ऑफर के तहत आप महज 7777 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा शेष राशि का भुगतान भी आसानी से किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी तरह से।

हीरो एचएफ डीलक्स की शुरुआती कीमत 54,738 रूपये है। वहीं कंपनी अभी 10 फ़ीसदी कैशबैक का ऑफर दे रही है। इस ऑफर के तहत आप 5000 रूपये बचा सकते हैं। यह एक एंट्री लेवल बाइक है जो शानदार माइलेज के साथ आती है। आइए बातचीत में जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और इंजन डिटेल्स। ये सभी ऑफर्स 31 मई तक ही लागू हैं।

HF डिलक्स की फीचर्स : हीरो एचएफ डीलक्स का डिजाइन सिंपल जरूर है लेकिन यह इसे आकर्षक भी बनाता है। बाइक के लुक को बेहतर बनाने के लिए इसमें नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। अगर फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और माइलेज : इस बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिससे 8.36PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। फ्यूल इंजेक्शन की मदद से माइलेज काफी बेहतर है। यह बाइक एक लीटर में 83 किमी का माइलेज देती है। लेकिन हीरो मोटोकॉर्प की माने तो उनके कुछ ग्राहकों ने इस बाइक से 100 किमी/लीटर के माइलेज का दावा किया है। बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है, इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।