Indian Railway

Indian Railway : ट्रेन में केवल इतना सामान लेकर कर सकते हैं यात्रा, जानें- नया नियम..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Indian Railway : भारतीय रेलवे रोजाना करोड़ों यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुँचाता है. ट्रेन सफर के दौरान कई यात्री अपने मन मुताबिक सामान लेकर यात्रा कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ट्रेन सफर के दौरान कितना सामान लेकर जाने की अनुमति है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप ट्रेन सफर के दौरान कितना केजी तक सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं….

बता दें कि रेल यात्रियों की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे आए दिन अपने नियम में बदलाव करते रहता है. ऐसे में भारतीय रेलवे के द्वारा ट्रेन में सामान लेने को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए हैं. आसान भाषा में कहे तो कोच के हिसाब से यात्री सामान लेकर जा सकते हैं. स्लीपर और एसी कोच में सामान लेकर यात्रा के अलग-अलग नियम है.

कोच के हिसाब से सामान लिमिट

  • AC First में 70Kg तक का सामान…
  • AC Two Tier में 50Kg तक का सामान…
  • AC Three Tier या AC Chair Car में 40Kg तक का सामान…
  • Sleeper क्लास में 40Kg तक का सामान…
  • तय सीमा से ज़्यादा सामान लेकर जाने पर जुर्माना…
  • बड़े आकार का सामान लेकर जाने पर भी जुर्माना…

इस आर्टिकल के माध्यम से आप समझ गए होंगे की ट्रेन यात्रा के दौरान कि कोच में कितना सामान लेकर जा सकते हैं. अगर आप भारतीय रेलवे के इस नियम का पालन नहीं करते हैं तो रेलवे के द्वारा आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इसीलिए ट्रेन सफर के दौरान लगेज की कैपेसिटी का जरूर ध्यान रखें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now