SBI Recruitment 2025 Details : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में आप भी बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी अभ्यर्थी हैं और बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने के लिए कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए, यहां आपको बताएंगे कि आप कैसे ऑनलाइन फॉर्म भरकर SBI में नौकरी कर सकते हैं….
जानकारी के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट केयर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. बता दे की SBI ने कुल 150 स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (Specialist Cadre Officer) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2025 तक है.
अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (किसी भी विषय में) डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास Indian Institute of Banking and Finance द्वारा जारी Forex में प्रमाणपत्र भी होना चाहिए. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह प्रमाणपत्र 31 दिसंबर 2024 तक का होनी चाहिए.
अब बात आती है चयन प्रक्रिया की तो भर्ती 2 चरण होंगे. पहला शॉर्टलिस्टिंग और दूसरा इंटरव्यू. शॉर्टलिस्टिंग के बाद उम्मीदवारों को सीधे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो 100 अंकों का होगा. इंटरव्यू अंक के आधार पर ही तय किए जाएंगे और चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट सूची केवल इंटरव्यू के अंकों पर आधारित किया जायेगा.