अब Train में नहीं मिलेगा नाश्ता और खाना? Railway ने पेंट्रीकार बंद करने का दिया आदेश….

Railways Banned Pantrycar : ट्रेन सफर के दौरान यात्री ट्रेन में मौजूद पेंट्रीकार (PantryCar) से खाना ऑडर करते हैं। इसके अलावा भी खाने की हर जरूरी चीज ट्रेन के पेंट्रीकार (PantryCar)में मौजूद रहती है। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। क्याकि, रेलवे ने ट्रेन के पेंट्रीकार (PantryCar) में खाना बनाने पर रोक लगा दी है, जिससे अब ट्रेन में नाश्ता और खाना नहीं बनेगा।

रेलवे के अनुसार, अब ट्रेन के पेंट्रीकार में सिर्फ जून 2024 तक खाना मिलेगा, इसके बाद पेंट्रीकार बंद कर दिया जाएगा। हालांकि ,ट्रेन में चाय या पानी गर्म करने की सुविधा मौजूद रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर यात्री ट्रेन में पानी और चाय गर्म कर सकते हैं। यही नहीं स्टेशन पर मौजूद IRCTC के रसोई घर भी बंद कर दिए जाएंगे।

अब सवाल ये है की ट्रेन के पेंट्रीकार और IRCTC के किचन बंद होने के बाद यात्रियों को खाना कैसे मिलेगा? दरअसल, इसके लिए IRCTC ने क्लस्टर बेस्ड पेंट्रीकार (Cluster Based Pantrycar) बनाने का खाका तैयार किया है, जहां नाश्ता और खाना बनेगा और फिर इसे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए IRCTC टेंडर निकाल सकती है।

मालूम ही की ट्रेन वंदे भारत में पहले से ही यह सुविधा मौजूद है। सभी वंदे भारत ट्रनों में सिर्फ पानी गर्म किया जा सकता है। वहीं, जब ट्रेन चलने के लिए पूरी तरह से तैयार होती है, खाने की चीजें यात्रियों को तभी परोसी जाती हैं। रेलवे ने इस सिस्टम को सभी ट्रेनों में लागू करने का आदेश दिया है।