Friday, July 26, 2024
Bihar

Lalu Yadav की 2 बेटियां लड़ेंगी 2024 लोकसभा चुनाव, मीसा-रोहिणी इन सीटों से होंगी मैदान में..

बिहार में 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर सियायी उठक पटक जारी है. एक तरफ कांग्रेस और RJD के बीच सीटों को लेकर फाइनल सहमति नहीं बन पाई है, वहीं, RJD लगातार अपनी सीटों का ऐलान कर रहा है. अब खबर आ रही है की पाटलिपुत्र सीट पर लालू (Lalu Yadav) की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) फिर से चुनावी मैदान में उतरेंगीं.

आपको बता दें कि मीसा भारती (Misa Bharti) पिछले 2 बार से पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं पर दोनों ही बार हार हुई है. इस बार मीसा भारती (Misa Bharti) एक बार फिर BJP उम्मीदवार और राजद के पुराने रहे साथी रामकृपाल यादव से आमने सामने होंगीं.

वहीं, लालू की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) का भले ही अभीतक राजनीतिक प्रवेश नहीं हुआ हो पर सोशल मीडिया पर अपने विरोधियों के खिलाफ जोरदार ढंग से आवाज उठाती रही हैं. रोहिणी उस वक्त बेहद चर्चा में आईं जब अपने पिता को किडनी डोनेट किया.

पिता लालू यादव (Lalu Yadav) को किडनी देने करने के बाद रोहिणी (Rohini Acharya) की छवि बेहद मजबूत और समर्पित महिला के रूप में सामने आया था. लालू (Lalu Yadav) भी कई बार बोल चुके हैं कि रोहिणी (Rohini Acharya) ने मुझे नया जीवन दिया है. अब लालू (Lalu Yadav) चाहते है कि रोहिणी (Rohini Acharya) के लिए राजनीतिक जीवन में प्रवेश का सबसे सही मौका है. इसी कारण रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) को लोकसभा चुनाव 2024 में लालू छपरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार रहे हैं.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।