Friday, July 26, 2024
Railway News

Railway ने शुरू की कई स्पेशल ट्रेन- अब दिवाली-छठ पूजा में टिकट लेना होगा आसान….

डेस्क : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर संभव प्रयास करता है। इसी कड़ी में हर त्योहारी सीजन में रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें (Special Train) चलाई जाती है। देश में दुर्गा पूजा चल रहा है। इसके बाद दिवाली और छठ में भी घर जाने वालों की भीड़ काफी अधिक होगी। घर जाने वाली यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा बिहार के लिए रहती है।

दरअसल, यूपी बिहार से सबसे ज्यादा लोग किसी अन्य राज्यों में कमाने जाते हैं जो दुर्गा पूजा, छठ और दीवाली जैसे खास त्योहारों में घर लौटते हैं। इस वजह से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है। तो लिए दिल्ली से बिहार यूपी के लिए चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल के बारे में जानते हैं।

आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन सुपरफास्ट ट्रेन

गाड़ी नंबर 03256 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक हर शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5.20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन आते-जाते समय दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।

पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट

ट्रेन संख्या 02391-पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना जंक्शन से रात 10.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

फिर वापसी में ट्रेन संख्या 02392 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5:20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

गया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 03635-गया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 20 नवंबर से 8 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गया से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। फिर वापसी में ट्रेन नंबर 03636 आनंद विहार टर्मिनल-गया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 7 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी और अगले दिन रात 8:45 बजे गया में रुकेगी।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।