Railway में कैसे बनते हैं टिकट एजेंट? जमकर होगी कमाई जान लीजिए….

Railway : देश में बड़ी संख्या में ऐसे युवा हैं जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार हैं। ऐसे में रेलवे इन बेरोजगार युवाओं को एक बड़ा मौका दे रहा है। इसके तहत आप प्रति माह 50 हजार से लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज करने होंगे। जानकारी के मुताबिक अब तक लाखों लोग इस बिजनेस से जुड़कर सफल बिजनेसमैन बन चुके हैं। आइए जानते हैं रेलवे की इस योजना के बारे में।

घर पर ही बैठ कर कमाएं लाखों रुपए

दरअसल, आईआरसीटीसी हर साल देशभर के बेरोजगार लोगों को टिकट एजेंट बनाता है। ये टिकट एजेंट घर बैठे कमीशन पर लोगों का आरक्षण करते हैं। जिससे उन्हें हजारों की कमाई होती है। आपको बता दें कि अगर आप आईआरसीटीसी के साथ मिलकर टिकट एजेंट बनकर यह नया बिजनेस शुरू करते हैं तो आप कमीशन के आधार पर हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं। आप जितने अधिक टिकट बुक करेंगे, उतना अधिक पैसा कमाएंगे।

रेलवे से जुड़ने का क्या है तरीका?

अगर आप रेलवे से जुड़कर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिक्योरिटी के तौर पर कुछ न्यूनतम राशि भी जमा करनी होगी। जिसके बाद आप आईआरसीटीसी द्वारा अधिकृत टिकट बुकिंग एजेंट बन जाएंगे।

इसमें आपको तत्काल, आरएसी आदि सभी तरह के टिकट बुक करने का मौका मिलेगा। साथ ही आपके जरिए ज्यादा से ज्यादा टिकट बिकते हैं। वही मुनाफा आपको कमीशन के रूप में मिलेगा। जानकारी के मुताबिक आज देश में हजारों युवा ऐसे हैं जो रेलवे से जुड़कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।