चाय पीने उतरा Train Driver…दौड़ पड़ी मालगाड़ी, 84Km तक बिना ड्राइवर दौड़ती रही मालगाड़ी?- देखें Video

डेस्क : सोशल मीडिया के इस दौर में देश के किसी भी कोने में होने वाली घटनाओं का वीडियो लोगों तक पहुंच जाता है। ऐसे में बिना ड्राइवर के तेज रफ्तार से दौड़ती ट्रेन का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल ये मामला जम्मू-कश्मीर के कठुआ स्टेशन का है। यहां खड़ी एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के ही चलने लगी और देखते ही देखते काफी तेज रफ्तार पकड़ ली। यह ट्रेन बिना ड्राइवर के 84 किलोमीटर तक चलती रही। आइए जानते हैं क्या है पूरी घटना।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब सात बजे हुई जब कंक्रीट लेकर ट्रेन पठानकोट की ओर ढलान पर जा रही थी। बताया जा रहा है कि जब ट्रेन का लोको पायलट और सह-पायलट कठुआ स्टेशन पर चाय पीने के लिए रुके तो इंजन चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक, नीचे उतरने से पहले ड्राइवर हैंडब्रेक खींचना भी भूल गया था।

अधिकारियों द्वारा ट्रेन को रोकने के कई प्रयास विफल रहे, हालांकि अंततः वे यात्री ट्रेनों के ड्राइवरों और कर्मचारियों की मदद से दसूहा के पास ऊंची बस्ती क्षेत्र में इसे रोकने में सक्षम हुए। घटना की जानकारी देते हुए जम्मू के डिविजनल ट्रैफिक मैनेजर ने बताया कि पठानकोट की ओर ढलान होने के कारण कठुआ स्टेशन पर रुकी एक मालगाड़ी अचानक बिना ड्राइवर के चलने लगी। ट्रेन को मुकेरियां पंजाब के ऊंची बस्सी के पास रोका गया।