Indian Railway : ट्रेन के SL कोच में कहां होती RAC पैसेंजर के लिए सीट? जानें – कब मिलती है पूरी बर्थ…….

Indian Railway : भारतीय रेलवे की हजारों ट्रेनों से हर रोज लगभग 2 करोड़ से अधिक लोग सफर करते हैं. अब उन लोगों को ट्रेनों से सफर करने के लिए पहले अपनी सुविधा अनुसार टिकट बुक करवाना होता है. कुछ लोग बेहतर सुविधा के लिए एसी कोच का टिकट बुक करते हैं तो कुछ लोग नॉर्मल खर्चे में सफर करने के लिए स्लीपर क्लास (Sleeper Class) का बुक करते हैं, वहीं कुछ लोग जनरल टिकट से भी सफर करते हैं. ऐसे में कई बार लोगों को टिकट बुक करवाने के बाद RAC के समस्या से जूझना होता है. तो आइए जानते हैं कब और कैसे मिलती है पूरी टिकट?

दरअसल, सबसे पहले हम ये जानते हैं कि RAC को क्या कहते हैं तो आपको बता दें कि, इसे रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (Reservation Against Cancellation) के नाम से जाना जाता है. हालांकि, इस तरह के टिकट पर भी यात्री आसानी से ट्रेन में बैठकर सफर कर सकता है. लेकिन आप की टिकट को तभी कंफर्म किया जाएगा, जब कोई व्यक्ति उस सीट को कैंसिल करेगा और उसे आपका नाम से अलाव किया जाएगा.

कब मिलेगी पूरी सीट

बता दें कि, अगर आपके द्वारा बुक की गई टिकट RAC में आ रही है तो वह टिकट तभी कन्फर्म होगी जब कोई दूसरा पैसेंजर उस टिकट को कैंसिल करेगा. वहीं आप चाहे तो उस टिकट पर उस सीट पर केवल बैठकर सफर कर सकते हैं. लेकिन आपको आराम यानी लेटने की अनुमति नहीं होती है. इसका मतलब है कि एक सीट पर दो व्यक्ति बैठकर सफर करते हैं.