ये है Maruti की नई पावरफुल Grand VITARA, कीमत और फीचर्स जान तुरंत खरीद लेंगे आप..

Maruti Grand VITARA : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आखिरकार सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी पहली मिड-साइज एसयूवी नई मारुति ग्रैंड विटारा (मारुति ग्रैंड विटारा) एसयूवी लॉन्च कर दी। इंडो-जापानी ऑटोमेकर ने भारत में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी को 10.45 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसके साथ ही मारुति सुजुकी ने भारत में पहली बार मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की है।

बुकिंग विवरण : नई 2022 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग 11 जुलाई को 11,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो गई थी। कंपनी ने कहा है कि ग्रैंड विटारा एसयूवी के आधिकारिक लॉन्च से पहले ही उसे बंपर बुकिंग मिल चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक यह आंकड़ा 55000 को पार कर गया है।

इस वेरिएंट की सबसे ज्यादा बुकिंग : ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में प्रमुख एसयूवी है। यह भारत में कार निर्माता का पहला मजबूत हाइब्रिड उत्पाद होगा। एसयूवी 6 ट्रिम्स में 10 वेरिएंट्स- सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा+ में उपलब्ध होगी। 103 बीएचपी पावर पैदा करने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा ट्रिम्स पर पेश किया जाएगा। इन चारों ट्रिम्स में स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, डेल्टा ट्रिम और ऊपर के सभी ट्रिम्स में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।

कंपनी ने कहा कि नई 2022 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी के लिए लगभग 46 प्रतिशत से 47 प्रतिशत बुकिंग मजबूत हाइब्रिड के लिए की गई है, जिसे देश भर से प्राप्त हुआ है। सबसे ज्यादा बुकिंग दिल्ली, फिर हैदराबाद, पुणे, मुंबई और बेंगलुरु से की गई है।