Ola-Uber News

Ola-Uber News: ओला-उबर में महिलाएं चुन सकेंगी फीमेल ड्राइवर,नई गाइडलाइंस में जेंडर चॉइस

Ola-Uber News: हर दिन करीब हजारों लोग कैब से राइड बुक करते हैं. इसके लिए ट्रैवलर ओला, उबर और रैपिडो जैसे ऐप से लोग राइड बुक करते हैं. अब जब आप कैब से राइड बुक करेंगे तो ओला, उबर और रैपिडो जैसे ऐप में सेम जेंडर का ड्राइवर चुनने की सुविधा मिलेगी. साथ ही ट्रिप पूरी होने के बाद आप ड्राइवर को टिप भी दे सकेंगे. इस टिप की पूरी रकम ड्राइवर को जाएगी. इन नियमों का मकसद पैसेंजर्स की सेफ्टी बढ़ाना है.

Ola-Uber News: नई गाइडलाइंस जारी

सरकार ने मोटर व्हीकल एग्रीगेटर्स गाइडलाइंस 2025 में कुछ बदलाव किए हैं. बदलाव के बाद राज्यों को इसे लागू करने के लिए कहा गया है. खासतौर पर महिला पैसेंजर्स के लिए महिला ड्राइवर चुनने की सुविधा होगी. ये गाइसलाइंस केंद्र सरकार की है.

राज्य सरकार इन संशोधनों को अपनी लाइसेंसिग प्रक्रिया में शामिल करेगी. एग्रीगेटर्स को अपना ऐप अपडेट करना होगा जिसके तहत सेम जेंडर के ड्राइवर चुनने का फीचर होगा. कंपनियां लाइसेंस बनाए रखने या रीन्यू करने के लिए नियमों का पालन करेगी. अगर कंपनियां इसका पालन नहीं करती है तो लाइसेंस सस्पेंड या कैंसिल हो सकता है.

Ola-Uber News: कब से लागू होगा नियम

नोटिफिकेशन में अभी कोई स्पष्ट प्रभावी तारीख नहीं दी गई है इसलिए इसे जारी होने की तारीख से ही प्रभावी माना जाता है. जुलाई 2025 में जब मोटर व्हीकल एग्रीगेटर्स की मूल गाइडलाइंस जारी की गई थी तो राज्यों को इन्हें अपनाने के लिए 3 महीने का समय दिया गया है. अभी इसके लिए कोई फिक्स्ड टाइमलाइन नहीं बताई गई है.

Ola-Uber News: बहुत कम हैं महिला ड्राइवर्स

सरकार के इस फैसले पर इंजस्ट्री की राय अलग-अलग है. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसे लागू करना चुनौती से भरा है. पूरे देश में कैब ड्राइवरों में महिलाओं की हिस्सेदारी 5% से भी कम है. ऐसे में समान जेंडर में ड्राइवर चुनने का ऑप्शवन अभी लागू करना मुश्किल है. इसके अलावा महिला ड्राइवरों की कमी की वजह से बुकिंग के दौरान वेटिंग टाइम काफी बढ़ सकता है.

Ola-Uber News: ड्राइवर को मिलेगा पैसा

महिला ड्राइवरों के अलावा सरकार ने टिपिंग के नियमों का भी पारदर्शी बनाया गया है. अब यात्री अपनी मर्जी से ड्राइवर को टिप दे सकेंगे लेकिन इसकी कुछ शर्ते होंगी. टिप देने का ऑप्शन केवल सिर्फ ट्रिप पूरा होने के बाद ही मिलेगा. बुकिंग के समय या सफर के दौरान ऐप पर टिप का ऑप्शन नहीं दिया जा सकेगा. इस टिप में कोई कटौती नहीं होगी यानि यात्री जितने भी पैसे देगा वो पूरी रकम ड्राइवर के खाते में जाएगी. कैब कंपनिया इसमें से अपना कमीशन नहीं काट सकेंगी.

ये भी पढ़ें: 3 New Airlines : 3 नए एयरलाइंस को मिला NOC, एविएशन सेक्टर में टूटेगी मोनोपॉली?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now