Saturday, July 27, 2024
National News

31 साल पहले खाई थी कसम- ‘जब तक Ram Mandir नहीं बनेगा शादी नहीं करूंगा….

Bhojpali Baba Ram Mandir Kasam: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रहा है। इस दिन करोड़ों राम भक्तों का सपना पूरा होगा। इसी कड़ी में एक राम भक्त ऐसे भी हैं जिन्होंने राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण तक शादी न करने का प्रण लिया है।

अब उनका प्रण पूरा होने जा रहा है। ये हैं बैतूल भोजकापाली बाबा Bhojpali Baba)। बाबा को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भी निमंत्रण मिला है। ऐसे कई राम भक्तों का सपना साकार होने जा रहा है। 22 जनवरी पूरे भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।

भोजपाली बाबा की प्रतिज्ञा

आपको बता दें कि राम मंदिर बनने तक शादी न करने का संकल्प लेने वाले बाबा फिलहाल बैतूल के मिलानपुर में रहते हैं। इनका नाम है रवींद्र गुप्ता उर्फ ​​भोजपाली बाबा। वह भोपाल के रहने वाले हैं। 1992 में विवादित ढांचा विध्वंस के समय भोजपाली बाबा भी कार सेवक के रूप में अयोध्या गये थे।

भोजपाली बाबा की भगवान राम में इतनी आस्था है कि उन्होंने 21 साल की उम्र में ही प्रतिज्ञा ले ली थी कि जब तक अयोध्या में भगवान राम का मंदिर नहीं बन जाता, तब तक वह शादी नहीं करेंगे।

सम्पूर्ण जीवन सनातन को समर्पित

भोजपाली बाबा के परिवार ने उन्हें शादी के लिए मनाने की कई बार कोशिश की, लेकिन बाबा अपने इरादे पर अड़े रहे। आज भोजपाली बाबा 52 साल के हैं और उनका संकल्प 31 साल बाद 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है. भोजपाली बाबा पिछले 31 वर्षों से सनातन धर्म की रक्षा के लिए विभिन्न हिंदू संगठनों में काम कर रहे हैं। हालाँकि, अब भोजपाली बाबा ने शादी से इनकार कर दिया है और अपना शेष जीवन सनातन धर्म को समर्पित करने का फैसला किया है। अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पाकर बाबा बेहद खुश हैं।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।