Saturday, July 27, 2024
Bihar

IPL 2024 में बिहारी का जलवा- 19 वर्षीय साकिब को KKR ने खरीदा, Dhoni भी है इस खिलाड़ी का फैन..

Saqib Hussain : जीवन की चुनौतियों का जो डटकर सामना करता है उसे ही सफलता का स्वाद चखने को मिलता हैं। यदि कोई कुछ बड़ा करने की ठान ले तो जीवन में आने वाली बढ़ाएं उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।

जी हां…बिहार के गोपालगंज के दरगाह मोहल्ला निवासी साकिब हुसैन (Saqib Hussain) ने यह बात साबित करके दिखाई है। साबिक (Saqib Hussain) ने वह करके दिखाया जो बड़े-बड़े लोग करने की सोचते हैं। बता दें कि बिहार के गोपालगंज के साकिब हुसैन आगामी IPL मुकाबले में केकेआर (KKR) की तरफ से खेलेंगे। KKR ने साबिक हुसैन को 20 लाख के बेस प्राइस में खरीद लिया है।

जश्न का है माहौल

साबिक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। साकिब (Saqib Hussain) के पिता अली अहमद हुसैन पेशे से सेल्ट्रिंग मजदुर है। KKR की टीम का हिस्सा बनने के बाद उनके गांव परिवार वालों और दोस्तों के बीच जश्न का माहौल है। पिता अली अहमद हुसैन ने कहा कि वह अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं। यह सब उनके बेटे के कठिन परिश्रम का फल है। साबिक के पिता की चाहत है कि वह आईपीएल में ही नहीं बल्कि देश के लिए भी खेलें।

साबिक ने जताई खुशी

आईपीएल में कर की टीम में शामिल होने से साबित बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बिहार और गोपालगंज के क्रिकेट प्रेमियों का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया है।

महेंद्र सिंह धौनी भी इस खिलाड़ी के हुए फैन

बिहार के एक छोटी से जगह से केकेआर (KKR) जैसी बड़ी टीम का हिस्सा बनना कोई छोटी बात नहीं है। यह सब साबिक ने अपनी कठिन परिश्रम से हासिल किया है। साबिक ने अपनी गेंदबाजी से महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जैसे महान खिलाड़ियों को भी प्रभावित किया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने साबिक की गेंदबाजी की प्रशंसा की है।

फिलहाल हर तरफ से इस खिलाड़ी को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं मिल रही है। इशान किशन और मुकेश कुमार के बाद बिहार का एक और लाल आईपीएल मुकाबले में अपना जलवा दिखायेगा। साबित की इस उपलब्धि से उनके परिवार वाले ही नहीं बल्कि पूरा बिहार गर्व महसूस कर रहा है। हम यह कामना करते हैं कि साबिक क्रिकेट के क्षेत्र में बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल करें।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।