मंझौल कोर्ट में चेरिया बरियारपुर की थानाध्यक्ष समेत 12 के ऊपर परिवाद पत्र हुआ दायर, जानें- पूरा मामला…

बेगूसराय! शुक्रवार को जिले के मंझौल अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शाहनवाज हुसैन ने कोर्ट में चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गाँव निवासी राम शाखा महतो की पत्नी रानी देवी ने चेरिया बरियारपुर की थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षू डीएसपी रौली कुमारी समेत 12 के ऊपर परिवार पत्र दायर की है. इस दायर परिवाद पत्र की सुनवाई कोर्ट मे 12 सितंबर 2024 को होगी।

इस संबंध में रामसखा महतो की पत्नी वादी रानी देवी के अधिवक्ता नकुल महतो और शकील अहमद ने बताया कि चेरिया बरियारपुर की थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रौली कुमारी उसके गार्ड सुमित कुमार ,थाना की अपर पुलिस निरीक्षक प्रियंका मिश्रा, सहायक अवर निरीक्षक धीरज कुमार, थाना के होमगार्ड राजाराम सिंह, थाना की पुलिस अवर निरीक्षक नमन गोविंद ऊर्फ निगम कुमार, थाना के होमगार्ड दिनेश सिंह, होमगार्ड रामनरेश सिंह ,थाना के गाड़ी चालक अभिनंदन कुमार, कोमल कुमारी, चौकीदार उमा साह व 10 से 15 अन्य पुलिस कर्मियों का नामजद किया है, जिसका नाम मालूम नहीं है!

अधिवक्ता ने बताया कि श्रीपुर गांव में बीते 26 अगस्त को 4 जीप पुलिस को लेकर चेरिया बरियारपुर की थानाध्यक्ष रौली कुमारी के द्वारा रामसखा महतो के घर श्रीपुर में जाकर पहले उनके साथ दुर्व्यवहार करने के अलावे उनकी पत्नी रानी देवी, उनके नाबालिक पुत्र निशांत कुमार, उनकी गोतनी सुनीता देवी ,जाउत रणधीर कुमार और जैधी नेहा कुमारी के साथ भी घर पर मारपीट के साथ गाली गलौज किया गया.

उसके बाद थानाध्यक्ष रौली ने रामसखा महतो की पत्नी रानी देवी, उनकी गोतनी सुनीता देवी और नाबालिक पुत्र निशांत को थाने की जीप में बैठकर थाना पर ले आई और तीनो की निर्मम लाठी, डंडे से पिटाई की साथ ही पिटाई करने के दौरान रामसखा महतो की पत्नी रानी देवी को पुलिस ने लात से उसके प्राइवेट पार्ट में मारकर जख्मी कर दिया।

थानाध्यक्ष ने 27 अगस्त को पीआर बांड भडवाकर तीनो को छोड़ दिया। उसके बाद तीनो गंभीर रूप से जख्मी अपना इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में देर रात में भर्ती हुई और तीनों ठीक होने के बाद 2 सितंबर को सदर अस्पताल से नाम कटाकर घर लौट गया. वादी रानी देवी ने मंझौल कोर्ट में 6 सितम्बर को पहुंचकर उपर्युक्त सभी थाना के सभी पुलिस कर्मियों के उपर परिवाद पत्र दायर कर न्याय की गुहार लगाई है! इसकी सुनवाई कोर्ट मे अब 12 सितंबर को होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now