बेगूसराय के 6 ताइक्वांडो खिलाड़ी को मिला राज्य खेल सम्मान, प्रशस्ति चिह्न एवं चेक देकर किया गया सम्मानित..

सुमन सौरब
2 Min Read

Begusarai Taekwondo Player : 5 सितम्बर को पटना में आयोजित बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह-2024 में बेगूसराय के छ: ताइक्वांडो खिलाड़ी व एक प्रशिक्षक को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बिहार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता एवं भारतीय हॉकी टीम के ओलंपिक पदक विजेता रहे पी.आर. श्रीजेश समेत अन्य अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति चिह्न एवं चेक देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित पाने वालों खिलाड़ी की लिस्ट

  • श्रेया रानी प्रशस्ति चिह्न एवं तीन लाख का चेक
  • सुमन कुमारी प्रशस्ति चिह्न एवं एक लाख का चेक
  • रौशन कुमार प्रशस्ति चिह्न एवं चालीस हजार का चेक
  • मनोज कुमार प्रशस्ति चिह्न एवं तीस हजार का चेक
  • ऋषभ कुमार प्रशस्ति चिह्न एवं तीस हजार का चेक
  • मुस्कान कुमारी प्रशस्ति चिह्न एवं तीस हजार का चेक

इसके साथ ही खेल प्रशिक्षक के रुप में नन्दु कुमार को सम्मानित किया गया। बता दे की सभी खिलाड़ियों को विगत वर्ष में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया। खिलाड़ी के रुप में सम्मानित पाने वालों में श्रेया रानी शर्मा टोला, उलाव की रहने वाली है. सुमन कुमारी गुरुदासपुर बीहट की रहने वाली है, रौशन कुमार और मनोज कुमार दक्षिण टोला तेघड़ा का रहने वाला है. ऋषभ कुमार हरिओम नगर, बलिया का रहने वाला है. मुस्कान कुमारी साहेबपुरकमाल की रहने वाली है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।