Bihar Mein Holi Kab Hai : बिहार में होली कब है? यहाँ दूर कर लें अपना कन्फ्यूजन!

Bihar Mein Holi Kab Hai 2024 : होली कब है…..इस बात का संशय अभी भी बना हुआ है. ऐसा नहीं है की इस साल ही होली को संशय है बल्कि हर साल होता है.आपको बता दे की होली का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. होली महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है. 2024 में भी होली की तिथि को लेकर बहुत बड़ा कन्फ्यूजन है आखिर किस दिन मनाई जाएगी?

मालूम हो की होली का पर्व 2 दिन मनाया जाता है. पहले दिन छोटी होली मनाई जाती है, इस दिन सूर्यास्त के बाद होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन साल इस साल 24 मार्च के दिन होगा.पंचांग के अनुसार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त – 24 मार्च को रात 11.13 मिनट से लेकर 00:27 तक रहेगा.

पंडित बताते है की होलिका दहन भद्रा काल में करना शुभ नहीं माना जाता. इस बार होलिका दहन की शाम को भद्रा का साया है. जो 24 मार्च को शाम के करीब 6.33 मिनट से 10.06 मिनट तक भद्रा काल रहेगा. इसके बाद आप सभी शुभ मुहूर्त में होलिका दहन कर सकते हैं.

पंडित का मानना है की होली हमेशा पूर्णिामा तिथि पर मनाई जाती है. इस दिन पूर्णिमा तिथि मार्च 24, 2024 को सुबह 09:54 मिनट पर शुरू होगी और मार्च 25, 2024 को 12:29 बजे पर समाप्त होगी.यानि रंग खलने वाली होली 25 मार्च को है.