Friday, July 26, 2024
Bihar

IAS हो तो ऐसा! फुटपाथ पर लकड़ी की कुर्सी पर बैठकर हजामत बनवाते नजर आए अपर मुख्य सचिव….

डेस्क : IAS अधिकारी का नाम दिमाग में आते ही लगता है कि उनकी लाइफ स्टाइल आम लोगों से काफी अलग होगी। दरअसल, IAS अधिकारियों की लाइफस्टाइल काफी स्टैंडर्ड माना जाता है। लेकिन बिहार में एक ऐसे भी इस अधिकारी है, जिनकी सादगी के बारे में जान आप हैरान रह जाएंगे।

हम बात कर रहे हैं अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के बारे में। एस सिद्धार्थ पटना में रिक्शा से घूमते हुए कभी दिख जाते हैं तो कभी चौराहे पर खड़े होकर गोलगप्पा खाते हुए। लोगों में इनकी शादी को लेकर काफी चर्चा है। इसी बीच इनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देख हर कोई हैरान है।

दरअसल, अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ फुटपाथ पर झोपड़ीनुमा सलून में बैठकर हजामत करवा रहे हैं। यह दृश्य जिसने देखा वह देखते ही रह गया। एक आईएएस अधिकारी को आम लोगों की तरह सड़क किनारे हजामत करवाते हुए देखने वाले पहली बार देख रहे थे।

यह देख किसी ने इस तस्वीर को अपने कमरे में कैद कर ली, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सिद्धार्थ एक लोअर मिडल क्लास की तरह अपनी जीवन शैली को जीते हैं। इनकी यही खासियत लोगों को खूब पसंद है।

आईएएस ऑफिसर डॉक्टर एस सिद्धार्थ अपनी सिंपलीसिटी को लेकर पूरे देश भर में प्रसिद्ध हैं। इनकी खासियत यह है कि यह जनता की समस्याओं को काफी गौर से सुनते हैं। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का निपटारा भी अति शीघ्र करने का काम करते हैं। अब अपर मुख्य सचिव अपनी सादगी भरे तस्वीर को लेकर चर्चाओं में बन गए हैं। इस तस्वीर को देख यह अंदाजा लग जा सकता है कि एक आईएएस ऑफिसर कितना डाउन टू अर्थ है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।