Saturday, July 27, 2024
India

गर्व! महिला कांस्टेबल बनी DSP, प्रेग्नेंसी के समय दिया था BPSC का पेपर, बोली- रंग लाई मेहनत..

न्यूज़ डेस्क: बिहार हमेशा से प्रतिभावान और जुनूनी लोगों का धरती रहा है। बिहार की बेटियां भी कमाल कर रही हैं। इसमें एक नाम डीएसपी बबली का भी जुड़ गया है। बबली एक ऐसी महिला बनकर समाज में उभरी हैं, जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि हर कठिनाई को मेहनत से पार किया जा सकता है। बिहार में इन दिनों लेडी कांस्टेबल बबली की कहानी चर्चाओं में है। बबली डीएसपी बनने से पहले एक कॉन्स्टेबल थी, जिसने गर्भवती होते हुए भी बीपीएससी की तैयारी की और अब डीएसपी बन गई है। आइए जानते हैं बबली की कहानी।

बबली साल 2015 में कॉन्स्टेबल के रूप में बेगूसराय जिले के पुलिस लाइन में तैनात थी। कई साल तैयारी करने के बाद उन्होंने अब एक इतिहास रच दिया और बीपीएससी क्रैक कर सीधे डीएसपी बन गई हैं। बबली की कहानी इसलिए भी दिलचस्प है की बबली जब बीपीएससी की तैयारी कर रही थीं तब वह गर्भवती थी और जब डीएसपी बनी तब उनकी बेटी 7 महीने की हो गई है।

बबली की कामयाबी को देख पुलिस के बड़े अधिकारी कहते हैं कि बबली एक होनहार पुलिस की तरह ड्यूटी कर के समय बचने के बाद पढ़ाई करती थी। इनकी मेहनत और लगन का नतीजा सबके सामने है। बबली आर्थिक रूप से काफी कमजोर थी। इस वजह से उन्होंने 2015 में कांस्टेबल की नौकरी को चुना।

लेकिन इनका लक्ष कुछ और था और यह बीपीएससी की तैयारी में जुट गई। मेंस क्लियर नहीं पा रहा था तो परिवार वालों की सपोर्ट से पटना चली गई, जहां एग्जाम क्लियर हो गया। बबली जैसी बेटियां बिहार के लिए प्रेरणा है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।