Ram Mandir : रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही हो बच्चे का जन्म, महिलाएं डॉक्टरों से कर रही अनुरोध…

22 जनवरी का दिन तमाम भारतवासियों के लिए बेहद खास दिन है। इस दिन अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश दुनिया से लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे।

लोगों के बीच 22 जनवरी को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है। लोगों की दीवानगी का पता आप इस चीज से लगा सकते हैं कि जिस घर में कोई महिला गर्भवती है और उनकी डिलीवरी जनवरी के महीने में होने वाली है। परिवार वाले चाहते हैं कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को हो। इसके लिए गर्भवती महिला के परिवार वाले डॉक्टर से अनुरोध भी कर चुके हैं।

नैनीताल के अस्पताल में दिखा 22 जनवरी को लेकर उत्साह

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि 22 जनवरी को रामलाल के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस दिन को लेकर पूरा हिंदुस्तान एक अलग उत्साह में है। 22 जनवरी का उत्साह नैनीताल के स्थानीय अस्पताल में भी साफ दिखाई दे रहा है।

यहां के एक स्थानीय अस्पताल से सूचना आई है कि 20 से 25 जनवरी के बीच 12 से ज्यादा महिलाओं की डिलीवरी होनी है। जिसमें से करीब 6 परिवार की यह इच्छा है कि उनके घर 22 जनवरी को बच्चों का जन्म हो। जी हां, 6 ऐसे परिवार हैं जो चाहते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन उनके घर बच्चे का जन्म हो।

अपनी बच्ची का जन्मदिन 22 जनवरी को मनाएंगे

एक शख्स को अस्पताल की तरफ से उनके गर्भवती पत्नी की डिलीवरी का डेट 26 जनवरी का दिया गया था। मगर वह चाहते थे कि 22 जनवरी को उनके घर बच्चे का जन्म हो। हालांकि 22 जनवरी से पहले ही उनके घर लक्ष्मी का आगमन हुआ। उनके घर बेटी ने जन्म लिया। उस शख्स का कहना है कि उनकी बेटी ने इस ऐतिहासिक माह में जन्म लिया है। इस वजह से वह अब हर वर्ष उसका बर्थडे 22 जनवरी को ही मनाएंगे।

बेटी हुई तो सीता, बेटा हुआ तो राम रखेंगे नाम

वहीं एक दंपति ने डॉक्टर से 22 जनवरी को डिलीवरी करवाने का अनुरोध किया। उनका कहना है कि 22 जनवरी के खास मौके पर यदि उनके घर नया मेहमान आता है तो इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है। दंपति ने यह भी कहा कि यदि बेटा हुआ तो उसका नाम वे राम रखेंगे और यदि बेटी हुई तो सीता रखेंगे।