अब ऐसी दिखती है Mohammed Shami की बेटी, सोशल मीडिया पर मां हसीन से कम पॉपुलर नहीं हैं..
Mohammed Shami : भारत दौरे पर आने से पहले से ही हर समय स्पिन गेंदबाजी को खेलने की तैयारी में जुटी हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय पेसर्स को नजरअंदाज कर गयी और शायद इसी वजह से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय पेसर मोहम्मद शमी की गेंदबाजी उन्हें ‘आउट ऑफ सेलेब्स’ सवाल की माफिक भी नजर आई।
इस सीरीज के लगातार दूसरे मुकाबले में जब सिक्के ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का साथ दिया तो यह संदेश भी दे गया कि किस्मत मेहमान टीम के साथ ही है लेकिन वहीं भारतीय टीम ने भी एक बार फिर यह साबित भी किया कि सिर्फ किस्मत के भरोसे किसी भी मुकाबले में बढ़त नहीं बनाई जा सकती। मोहहमद शमी ने 60 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट भी निकाले।
मोहम्मद शमी की आंखों का तारा है उनकी बिटिया : शमी की बेटी आयरा मोहम्मद शमी की आंखों का तारा है। यह क्रिकेटर अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिटिया की तस्वीर भी शेयर करते रहते हैं। मोहम्मद शमी भले ही बेहद सिंपल जिंदगी जीते हैं, लेकिन बेटी मां की तरह बेहद स्टाइलिश है।
आयरा अक्सर अपनी मां हसीन जहां के साथ एक रील्स में नजर आती हैं। उनके डांस के वीडियो भी काफी पॉपुलर हैं।मोहम्मद शमी और हसीन जहां में भले ही विवाद चल रहा हो, लेकिन उनकी बिटिया के लिए क्रिकेटर हमेशा ही खड़ा रहता है।इस तस्वीर को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि बिटिया आयरा कितनी स्टाइलिश, क्यूट और नटखट हैं। हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी पर कई संगीन आरोप भी लगाए थे। इसके बाद दोनों के रिश्ते में खटास भी आ गई थी। फिलहाल इनके तलाक का मामला कोर्ट में भी है।