Friday, July 26, 2024
India

Dara Singh: जिसने कभी हार न मानी वो था रुस्तम-ए-हिंद दारा सिंह, विश्व चैंपियन ‘किंग कॉन्ग’ को भी चटाई थी धूल..

Dara Singh : दारा सिंह किसी परिचय के मोहताज नही है कोई भी परिचय इस शख्शियत के सामने बौने पड़ जाते है, दारा सिंह पेशे से एक पहलवान थे जो बाद में अभिनय की दुनिया मे आये, दारा सिंह को रुस्तमे हिन्द के नाम से जाना जाता है। वही धारावाहिक रामायण में उन्होंने ‘हनुमान’ का किरदार निभा कर उसे जीवंत कर दिया था

कुश्ती में अजेय थे रुस्तमे हिन्द: दारा सिंह एक बेहतरीन पहलवान थे जिन्होंने अपने जीवन काल मे 500 कुश्तियां लड़ी थी और आपको जानकर यह हैरानी होगी कि 500 कुश्तियों में दारा सिंह एक भी कुश्ती नही हारे थे उनका यह रिकॉर्ड एक ऐतिहासिक रिकार्ड हैं।

जब वर्ल्ड चैंपियन किंग कॉन्ग को पटका: दारा सिंह ने एक बार उस समय के वर्ल्ड चैंपियन किंग कॉन्ग को हराकर रुस्तमे हिन्द कहलाए. दारा सिंह ने 200 किलो के इस बडे पहलवान को उठा कर रिंग से बाहर फेंक दिया इसके बाद उन्होंने बड़े से बड़े महाबलियों को को भी धूल चटा दी और विश्व भर में अपना डंका बजाया

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।