Mohammed Siraj और Umran Malik ने नहीं कराया तिलक तो सोशल मीडिया पर मचा बवाल..

डेस्क : भारतीय टीम न्यूजीलैंड से सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास में जुट चुकी है। खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना भी बहा रहे हैं, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो को कुछ लोगो के द्वारा धार्मिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है। इस वायरल वीडियो को Tweets करते यूजर्स उमरान मलिम और मोहम्मद सिराज को ट्रोल कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड की टीम को वनडे और T20 सीरीज में हराकर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज के तहत कुल 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इन दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया ने भी अभ्यास करना अब शुरू कर दिया है। टीम इंडिया के खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं, लेकिन उससे पूर्व टीम इंडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। इस वायरल वीडियो में टीम खिलाड़ी और अन्य स्टाफ होटल में प्रवेश कर रहे हैं। जहां होटल की महिला स्टाफ टीम इंडिया के खिलाड़ियों के स्वागत में माथे पर तिलक लगा रही हैं।

नागपुर होटल की महिला स्टाफ सभी के माथे पर तिलक लगाती हैं, लेकिन भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि तिलक लगवाने से इनकार करते हुए आगे बढ़ जाते हैं। अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है। कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे धार्मिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक कट्टर मुसलमान हैं। इसलिए उन्होंने स्वागत में तिलक भी नहीं लगवाया।

बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने भी नहीं कराया तिलक : मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक के मुस्लिम होने के चलते कुछ लोग उन्हें जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि वही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इन दोनों खिलाड़ियों के बचाव में भी उतर आए हैं। उनका यह कहना है कि मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक के साथ कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी तिलक नहीं कराया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कुल 11 लोग वहां से निकले, जिनमें से कुल 4 ने तिलक नहीं लगवाया। उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, विक्रम राठौर और एक अन्य स्टाफ ने तिलक नहीं लगवाया।

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????