Bhuvneshwar Kumar : हुस्न की मलिका हैं भुवनेश्वर की Wife, खूबसूरत में ऐश्वर्या राय को देती हैं टक्‍कर..

Bhuvneshwar Kumar Wife : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बेहतरीन स्विंग गेंदबाज है और इनकी गिनती दुनिया के जाने माने गेंदबाज़ों में होती है. भुवनेश्वर कुमार ने क्रिकेट की तीनों फॉर्मेट में पारी में 5 विकेट हासिल करने का कारनामा भी किया हैं. आज हम आपको उनकी प्रोफेशनल लाइफ नही बल्कि उनकी निजी जिंदगी के बारे में बात करेंगे

Bhuvneshwar Kumar : हुस्न की मलिका हैं भुवनेश्वर की Wife, खूबसूरत में ऐश्वर्या राय को देती हैं टक्‍कर.. 2
Bhuvneshwar Kumar : हुस्न की मलिका हैं भुवनेश्वर की Wife, खूबसूरत में ऐश्वर्या राय को देती हैं टक्‍कर.. 4

काफी खूबसूरत है भुवी की वाइफ: भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नूपुर नागर पेशे से ग्रेटर नोएडा के एक MNC में इंजीनियर है इनका जन्म मेरठ में हुआ और उनके पिता एक रिटायर पुलिस अधिकारी हैं. भुवी की पत्नी नूपुर नागर (Nupur Nagar) ने अपनी स्कूली शिक्षा मेरठ में JP Academy से पूरी की और बाद में नोएडा के एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की. एक स्टार खिलाड़ी की पत्नी होने के बावजूद वह मीडिया में लो प्रोफाइल ही रहना पसंद करती हैं.

Bhuvneshwar Kumar : हुस्न की मलिका हैं भुवनेश्वर की Wife, खूबसूरत में ऐश्वर्या राय को देती हैं टक्‍कर.. 3
Bhuvneshwar Kumar : हुस्न की मलिका हैं भुवनेश्वर की Wife, खूबसूरत में ऐश्वर्या राय को देती हैं टक्‍कर.. 5

2017 में हुई शादी: भुवी ने नूपुर नागर से 2017 में शादी हुई दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते है और बड़े अच्छे दोस्त भी थे. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और नूपुर नागर ने मेरठ में एक भव्य समारोह में विवाह के बंधन में बंध गए थे. उन्होंने कुछ दिनों बाद नई दिल्ली के आलीशान ताज होटल में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा, जिसमें टीम इंडिया के कई क्रिकेटरों ने शिरकत भी की. नुपूर नागर सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहती हैं और अपनी और भुवी की फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।

ये भी पढ़ें   आलीशान घर में लग्जरी लाइफ जीते है सूर्यकुमार यादव, बेहद खूबसूरत हैं पत्नी, देखिए- इनसाइड तस्वीरें

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????