Begusarai News

खगड़िया टू बेगूसराय अवैध हथियारों की सप्लाई; 9 हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार..

Begusarai News : बेगूसराय पुलिस को अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. यही नहीं…पुलिस ने इन हथियारों का खरीद-बिक्री वाले शातिर अपराधी को भी धर दबोचा है. दरअसल, बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में छापेमारी व लखमिनिया स्टेशन पर वाहन चेकिंग के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है….

जानकारी देते हुए बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने बताया 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान खगड़िया जिले के पसराहा थाना के तेयाय निवासी सुबोध यादव के 19 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार, मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना के टीकारामपुर निवासी भूमि प्रसाद यादव के 30 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार व बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना के रामदीरी निवासी सुधांशु शेखर सिंह के 39 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गयी….

एसपी ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी नंदलाल पासवान के घर पर छापेमारी में 1 देसी राइफल, देसी बंदूक, देसी मास्केट, 4 देसी कट्टे, 2 देसी पिसटल, 4 मैगजीन, 1 तलवार, 2 बाइक व 4 मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि लखमिनिया स्टेशन चौक के समीप रविवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर 2 संदिग्ध व्यक्ति अचानक पुलिस चेकिंग को देखकर भागने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस संदिग्ध पाकर खदेड़कर पकड़ा…

पुलिस पूछताछ में एक ने अपना नाम सत्यम कुमार व दूसरा ने अपना नाम मिथुन कुमार बताया, तलाशी के दौरान दोनों के पास से पिस्टल, देसी कट्टे, मैगजीन बरामद किया गया, साथ ही बाइक को जप्त किया गया. दोनों बदमाशों ने पुलिस को बताया कि खगड़िया से हथियार लेकर रामदीरी निवासी कन्हैया कुमार को देने जा रहे थे. दोनों की निशानदेही पर ही कन्हैया कुमार सिंह को भी दबोचा गया..

एसपी ने बताया कि रविवार की अहले सुबह एक गुप्त सूचना मिली थी कि पहाड़पुर में नंदलाल पासवान के पुत्रों के द्वारा घर पर अवैध हथियार रखे हुए हैं, गुप्त सूचना पर बेगूसराय पुलिस पहाड़पुर गांव में नंदलाल पासवान के घर पर पहुंचकर घेराबंदी की, उसके बाद छापेमारी में उसके घर के अंदर से हथियार बरामद किये गये. नंदलाल राय के पुत्र फरार हो गये….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button