India

मां वैष्णो देवी की यात्रा करने पर रहना-खाना सबकुछ फ्री, गजब है IRCTC का ये पैकेज…

Maa Vaishno Devi IRCTC Tour Package : अगर आप भी हाल ही में मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो, यह आर्टिकल आपको खुश कर सकती है. दरअसल, IRCTC एक ऐसा शानदार पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको रहने-खाने-पीने तक की कई तमाम सुविधाएं मिल रही हैं. तो चलिए इस आर्टिकल में Maa Vaishno Devi IRCTC Tour Package के बारे में जानते हैं –

आपको बता दें कि IRCTC के इस Tour पैकेज का नाम “MATA VAISHNODEVI EX DELHI” है. इस पैकेज में कुल 3 रात और 4 दिन की यात्रा है. इस Tour पैकेज की शुरुआत 9 फरवरी को नई दिल्ली स्टेशन से हो रही है. इस Tour पैकेज के तहत यात्रा करते समय नाश्ता, लंच और डिनर की भी व्यवस्था की जाएगी. जबकि, रुकने के लिए होटल का इंतजाम भी किया जाएगा…

किराया की बात करें तो अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो किराया ₹10,770 है. जबकि, 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति ₹8,100 किराया है. वहीं, 3 लोगों के साथ सफर करने पर प्रति व्यक्ति ₹6,990 किराया है. ऐसे में यह कह सकते हैं कि IRCTC के इस Tour पैकेज के अंतर्गत सफर करते समय आपको किसी भी चीज की चिंता नहीं करनी है….

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें


सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button