अब जम्‍मू-श्रीनगर के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, -30 डिग्री ठंड में सुहाना होगा सफर…

Jammu-Srinagar Vande Bharat : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि “कश्मीर” को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. क्योंकि प्रकृति द्वारा निर्मित यहां कई ऐसी चीज हैं जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे “WOW…WOW”…अब वह समय आ गया है, जब आप भी अपनी आंखों से कश्मीर की खूबसूरत वादियों को निहार सकेंगे…..

आपको बता दें कि कश्‍मीर घाटी देश के बाकी हिस्‍सों से जुड़ा तो था, लेकिन अभी तक वहां ट्रेन नहीं जाती थी. लेकिन, अब कश्‍मीर भी देश के अन्‍य हिस्‍सों से रेलमार्ग से जुड़ गया है. दरअसल, ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्‍ट का कार्य पूरा हो गया है. मौजूदा समय में ट्रेन कश्मीर की ओर से बारामूला से बनिहाल तक और जम्मू की ओर से कटरा तक चलती है. जबकि, यह रेल प्रोजेक्‍ट के पूरा होने से श्रीनगर, जम्‍मू और देश के बाकी शहरों से जुड़ जाएगा….

जानकारी के मुताबिक, जम्‍मू से श्रीनगर के बीच भारत की प्रीमियम हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. यह शुरू होने से दोनों शहरों के बीच की यात्रा केवल 3 घंटे 10 मिनट में पूरी हो सकेगी. इधर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी नई वंदे भारत ट्रेन के नए मॉडल का फर्स्ट लुक वीडिया शेयर किया…

आपको जानकर खुशी होगी कि जम्‍मू-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन (Jammu-Srinagar Vande Bharat Train) को ज्यादा ठंड को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इस ट्रेन में वॉटर टैंक के लिए सिलिकॉन हीटिंग पैड और हीटेड पाइपलाइन लगाई गई हैं, जो बर्फ वाली पानी को जमने से रोकेंगी. कोच के अंदर वॉशरूम और खिड़कियों में हीटिंग सिस्टम का प्रावधान किया गया है. ट्रेन में -30 डिग्री तापमान में भी यात्रा संभव होगी….