BulletProof Glass : अपने घर में कैसे लगवाएं बुलेटप्रूफ शीशा? जानें- कितना आएगा खर्चा..

BulletProof Glass : बॉलीवुड के सुपरस्टार सल्लू भाई यानी सलमान खान हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अभी से कुछ महीने पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा सल्लू भाई को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसको लेकर सलमान खान की सुरक्षा और बढ़ा दी दी गई….

अभी हाल ही में एक खबर सामने आई कि सल्लू भाई की सुरक्षा के लिए उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बालकनी में भी बुलेटप्रूफ शीशा लगवाया गया है. अब ऐसे में आम लोगों के मन में भी यह सवाल उठने लगा है कि आखिर घर के बालकनी में बुलेट प्रूफ शीशा लगाने पर कितना खर्चा आएगा? चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं….

जैसा कि नाम से ही पता चल गया होगा कि बुलेट प्रूफ शीशा एक ऐसा कांच है, जो बंदूक की गोली को आसानी झेल सकता है. मतलब की….बुलेट प्रूफ शीशा इतना मजबूत होता है कि गोली इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. खासतौर पर बुलेट प्रूफ शीशा यानि कांच का उपयोग घर के बाहर, कार में सहित अन्य जगहों पर किया जा सकता है….

अब सवाल ये उठता है कि बुलेटप्रूफ शीशा कितने का आता होगा. तो आपको बता दे की बुलेटप्रूूफ शीशा अलग-अलग रेट से मिलता है. इसका भाव कांच की मोटाई, प्रकार और डिजाइन पर निर्भर है. घर में बुलेटप्रूफ कांच लगवाने का खर्च 5 से 10 हजार रुपये वर्ग फीट होता है. अगर कांच की मोटाई और क्वालिटी को बदल दिया जाय तो खर्च और बढ़ सकता है….