महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और 5 लाख पाओ.., यहां मिल रहा ये अनोखा जॉब…

सुमन सौरब
2 Min Read

“महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और 5 लाख पाओ….”यह शब्द या फिर विज्ञापन सुनने में भले ही आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन वाकई में ऐसा कुछ मामला बिहार से आया है. जहां, नि:संतान महिलाओं को गर्भवती करने का झांसा देकर 5 लाख तक का आकर्षक ऑफर मिलते थे. फिर पुलिस ने ठगी करने वाले 3 युवक को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का बड़ा खुलासा किया है……

पुलिस ने बताया कि ये शातिर साइबर अपराधी इंडिया प्रेग्नेंट जॉब (Baby Birth Service), प्ले बॉय सर्विस खोल रखा था. फिर इसके माध्यम से भोले-भाले लोगों से संपर्क कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहें थे. वही, इस पूरे मामले में तीनों साइबर ठगों को बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है…

पुलिस ने बताया कि ये साइबर ठग पहले कॉल करते थे फिर कहते थे कि “आपको एक जॉब करनी है, जिसमें नि:संतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करना है, इस काम के आपको बदले 5 लाख मिलेंगे. अगर बच्चा नहीं भी हुआ तो तब भी आपको 50 हजार दिए जाएंगे.” जब कोई लोग इस जाल में फंस जाते थे तो रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 500 से लेकर 20 हजार तक ऑनलाइन पेमेंट करा लेते थे…

बता दे की पुलिस के पूछताछ में तीनों अपराधियों ने अब तक दर्जनों महिलाओं से ठगी की बात कबूल की है…यही नहीं तलाशी के क्रम में आरोपितों के पास से 6 मोबाइल जब्त किए गए हैं. जिसमें , मोबाइल की गैलरी, वाट्सएप , फोटो, ऑडियो में लेन-देन का ट्रांजेक्शन पाया गया. इधर, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं अंतर्गत प्राथमिकी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है….

TAGGED:
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।