Saturday, July 27, 2024
India

ये है भारत के 10 सबसे अमीर न्यूज़ एंकर- जिनकी सैलरी हद से ज्यादा! No.1 की है 12 करोड़…

India’s 10 Richest News Anchors : मीडिया (Media) जगत में कई न्यूज एंकर (News Anchors)है, जिनकी अपनी एक अलग पहचान है, और इनके चाहने वाले भी बहुत है कोई इनके बोलने के अंदाज को पसंद करता है तो कोई इनके भड़कीले अंदाज को पसंद करता है, सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट में इस वक्त इन एंकर्स (News Anchors) के काफी ज्यादा फॉलोअर्स है, ये एंकर्स (News Anchors) सेलिब्रिटी से कुछ कम नहीं है लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के सबसे अमीर एंकर्स (News Anchors) कौन है, तो आइए इस लेख में हम आपको भारत के इन एंकर्स (News Anchors) की जानकारी देते है।

अर्णव गोस्वामी(Arnab Goswami)

आपने 14 जून 2020 का सुशांत सिंह (Sushant Singh)मर्डर केस के बारे में तो सुना ही होगा, जो एक फेमस अभिनेता (Actor)थे, आए दिन न्यूज़ में सुशांत सिंह मर्डर केस की चर्चा ही होती थी अर्णव गोस्वामी (Arnab Goswami) भी उसी समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में आए थे, अपने नए और तेज तर्रार अंदाज की वजह से कई लोगों ने उन्हें पसंद भी किया और कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ट्रोल किया। लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई है, अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एंकर है उनके कई प्रोग्राम फेमस है, जिसमें ” नेशन वांट्स टो नो” और ” पूछता है भारत ” कार्यक्रम शामिल है। उनकी(Arnab Goswami) सालाना कमाई 12 करोड़ रुपए है।

अंजना ओम कश्यप(Anjana Om Kashyap)

यदि आप न्यूज देखते है, तो आप इस नामी महिला एंकर (News Anchors) को तो जरूर ही जानते होंगे इनका नाम है अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) यह महिला न्यूज एंकर (News Anchors) अपने तेज तर्रार अंदाज और वाद–विवाद (Debate)के लिए मशहूर है, आपको बता दें की इनकी वेतन न्यूज चैनल में आने वाले इनके प्रोग्राम और टीआरपी के मुताबिक तय है, इन्हे महीने में लगभग 80 लाख की सैलरी मिलती।

रजत शर्मा(Rajat Sharma)

‘आप की अदालत’ जैसे न्यूज़ प्रोग्राम के संचालक के तौर पर प्रचलित है उनका यह प्रोग्राम काफी सुर्खियां बटोर रहा है अक्सर उनके प्रोग्राम में बड़े-बड़े नेता (politician) एवं सेलिब्रिटीज (Celebrities) इनकी अदालत में आते हैं। इन्होंने (Rajat Sharma)1997 में इंडिपेंडेंट न्यूज सर्विस( Independent News Service Private Limited) नाम से एक कंपनी की शुरुआत की थी, आपको बता दें की रजत शर्मा भारत के सबसे अमीर न्यूज़ एंकर की लिस्ट में आते हैं उनके पास अलग-अलग तरह की लग्जरियस कार हैं (Audi,BMW) रजत शर्मा(Rajat Sharma)का सालाना वेतन 3.50 करोड़ है।

रविश कुमार(Ravish Kumar)

एनडीटीवी (NDTV) के संपादक रवीश कुमार भारत के सबसे अमीर न्यूज़ एंकर (News Anchors)की लिस्ट में आते हैं, “प्राइम टाइम” “देश की बात” और “रवीश की रिपोर्ट” आदि प्रोग्राम को रवीश कुमार (Ravish Kumar) होस्ट करते थे, उनके बोलने का और खबरें समझने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। आपको बता दे की रविश कुमार (Ravish Kumar)की सालाना आय ढाई करोड़ रुपए है।

सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary)

सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) भी मीडिया के जाने-माने न्यूज़ एंकर(News Anchors)है वह बड़ी ही सरलता,सहजता, और आम बोल चाल की भाषा में खबरों को पढ़ते हैं, सुधीर चौधरी(Sudhir Chaudhary) को पत्रकारिता के क्षेत्र में “रामनाथ गोयनका” पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। खबरों की जड़ तक जाना यह उनकी खासियत है जिसकी वजह से उन्हें कई बार जानलेवा धमकियां भी मिल चुकी हैं। आपको बता दे सुधीर चौधरी(Sudhir Chaudhary) ने जुलाई 2022 में ज़ी न्यूज़(Zee News) से इस्तीफा दे दिया और आजतक (Aaj Tak)में शामिल हो गए। वह आजतक के प्राइम टाइम शो ब्लैक एंड व्हाइट (B&W) को होस्ट कर रहे हैं। इनकी सालाना आय 3 करोड़ 60 लाख है।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।