Friday, July 26, 2024
India

Helicopter on Rent : शादी के लिए हेलीकॉप्‍टर कैसे बुक करें? कितना आएगा खर्च, जानें- सबकुछ….

Helicopter on Rent : आजकल का जमाना इतना आगे निकल चुका है कि लोगों का शौक ही नहीं पूरा हो रहा है जैसा कि हम सभी जानते हैं. पिछले कुछ सालों पहले लोगों को दुल्हन लाने के लिए असावरी का इस्तेमाल किया जाता था.

लेकिन उसके बाद जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया. अब दुल्हन लाने के लिए लोग लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं. कुछ लोग तो दुल्हन को स्पेशल फील करने के लिए महंगी महंगी गाड़ियां और हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.

ऐसे में आपने भी कभी न कभी अपने आसपास जरूर इस बात को सुना होगा कि किसी ने अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाया हो और अगर आपके मन में भी इसी तरह कुछ ख्याल चल रहा है कि आप भी अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाना चाहते हैं. लेकिन आपको इस बात का डर है कि खर्च कितना होगा तो आज हम जानते हैं कि आज दुल्हन को लाने के लिए हेलीकॉप्टर को बुक किया जाए तो कितना खर्च उठाना होगा?

कितना आयेगा खर्च?

यह सवाल लोगों के मन में हमेशा रहता है कि कितना खर्च आएगा तो आपको बता दे की दुल्हन की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर प्रति घंटे के हिसाब से बुक की जाती है. इसके अलावा किसी भी कार्यक्रम में जाने के लिए हेलीकॉप्टर को प्रति घंटे के हिसाब से ही बुक किया जाता है. वैसे अब दुल्हन को लाने के लिए 4 लाख रुपए से लेकर 10 लख रुपए चार्ज किया जाता है.

कहां से करें बुक

वहीं अगर आपको हेलीकॉप्टर बुक करनी है तो लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि इस कहां से बुक करें तो आपको बता दे कि यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से शुरू की गई है. अगर आप ऑनलाइन माध्यम से बुक करना चाहते हैं तो तमाम तरह की साइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।