DMRC Rules : क्या आप जानते हैं Metro में अश्लीलता फैलाने पर क्या है सजा का प्रावधान?

DMRC Rules : भारत की राजधानी दिल्ली सहित अन्य कई शहरों में भी मेट्रो की सुविधा मिल रही है। ऐसे लोगों को आरामदायक और सुविधाजनक सफर करने का मौका मिल रहा है। मेट्रो के कारण लोगों को जल्दी से जल्दी अपने घर पहुंचने साधन मिल जाता है।

लेकिन लोग मेट्रो में भी कहीं ऐसा काम करने लगते हैं जिन्हें देखकर लोगों को परेशानी होने लगती है। कुछ लोग ऐसे हैं जो गलत हरकत करते हैं जिसके कारण सरकार ने सजा का प्रावधान बना रखा है। यहां तक कि जेल भी हो सकती है।

कानून के अनुसार मेट्रो में अलग-अलग चीजों के लिए जुर्माना वसूला जाता है। जिसमें थूकने से लेकर बंद होते गेट को रोकने, शराब पीने, प्रदर्शन करने, महिलाओं के कोच में चढ़ने, अश्लीलता और कर्मचारियों की ड्यूटी में बाधा डालने जैसी चीजें शामिल है।

मेट्रो में लगने वाले जमाने की राशि ₹50 से लेकर ₹500 तक हो सकती है। मेट्रो में बदसलुकी करने वालों के लिए ये जुर्माना अलग-अलग सेक्शन के तहत लिया जाता है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति गलत हरकत करने के बाद जुर्माना देने से मना करता है तो उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया जाता है और सजा का प्रावधान भी है।

अगर, आप मेट्रो में सफर करते हुए किसी के साथ गलत हरकत करते हैं या लड़ाई झगड़ा करते हैं तो इस कारनामे के लिए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। शिकायत होने पर आपको CISF आपको लेकर जाएगी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया जाता है।