Friday, July 26, 2024
India

SSY : सुकन्या में बेटी के नाम अभी तक आपने कितना रुपए जमा किया, ऐसे करें चेक…..

SSY: सरकार की ओर से बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें एक नाम सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) का है। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपने बेटी के नाम से खाते खुलवा सकता है।

इस योजना में निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है। किसी भी भी 10 साल से कम आयु की बच्ची के लिए यह खाता खुलवाया जा सकता है। यह योजना 21 साल में मैच्योर हो जाता है। अब यदि आप इस योजना में पहले से जुड़े हैं और यह जाना चाहते हैं कि कितने पैसे जमा हो चुके तो ये लेख आपके लिए ही है। आइए जानते हैं।

वर्तमान इस योजना पर 8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस योजना मे आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खुलवाना होगा। लेकिन अगर आपने खाता खुलवाया है और कुछ सालों से उसमें निवेश कर रहे हैं तो आप ऑनलाइन यह जरूर पता कर सकते हैं कि अब तक आपने अपनी बेटी के नाम पर इस योजना में कितना पैसा जमा किया है। बता दें कि एसएसवाई में न्यूनतम निवेश 250 रुपये है और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा किया जा सकता है।

योजना के तहत जमा किए गए बैलेंस ऐसे करें चेक

SSY बैलेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको अपने बैंक की नेटबैंकिंग सुविधा का उपयोग करना होगा। सबसे पहले यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें। इसके बाद आपको डैशबोर्ड में अपने सभी मौजूदा खातों के नंबरों की एक सूची दिखाई देगी।

बायीं ओर अकाउंट स्टेटमेंट के विकल्प पर क्लिक करने पर भी सभी खातों की सूची सामने आ जाएगी। जब आप सुकन्या के अकाउंट नंबर पर क्लिक करेंगे तो उनका मौजूदा बैलेंस स्क्रीन पर आ जाएगा।

एक परिवार से केवल दो बेटियों को ही मिलेगा लाभ

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप केवल दो बेटियों का ही खाता खुलवा सकते हैं। अगर आपकी दो से अधिक बेटियां हैं तो तीसरी या चौथी बेटी के लिए आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। हालाँकि, यदि आपकी दूसरी बेटी है, जुड़वाँ या तीन बच्चे हैं, तो उसके लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।