पिता की बिगड़ी तबीयत, बेटी ने लाखों की जॉब छोड़ शुरू की खेती, अब दे रही 100 लोगों को रोजगार..

डेस्क : देश मे महिला सशक्तिकरण का मामला अक्सर देखने सुनने को मिलता रहता हैं आज के इस नए दौर में महिलाएं समाज के प्रति भागीदारी पुरुषों से कतई कम नही है आज की बेटियां हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी ले रही हैं

नौकरी छोड़ शुरू की खेती : अक्सर आपने देखा होगा कि लोग बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे एमएनसी की नौकरी लाखों का पैकेज छोड़कर परंपरागत खेती करने का रास्ता चुनते हैं और इसी खेती से वह लाखों की आमदनी भी करते. एक ऐसी ही कहानी छत्तीसगढ़ की है जहां एक लड़की ने अपनी लाखों का पैकेज छोड़ कर अब सिर्फ खेती पर ही फोकस कर रखा है

छत्तीसगढ़ की लड़की सिर्फ खेती पर फोकस ही नहीं कर रही है बल्कि इसमें अच्छी आमदनी भी कर रही है इस लड़की ने इसमें शक को दूर कर दिया है कि खेती-बाड़ी सिर्फ पुरुषों का ही काम है, यही नहीं अच्छी आमदनी के अलावा वह कई लोगों को इसी खेती से रोजगार भी दे रहे हैं और वह लोग भी रोजगार के माध्यम से अपना परिवार चला रहे हैं

34 वर्षीय स्मारिका लिया निर्णय अपने पिता दुर्गेश के बीमार होने पर लिया उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में 1000000 का पैकेज कुकरा कर अपने घर लौटने का फैसला किया और अपने गांव में ही अपनी खेती को संभालने की कवायद में जुट गई 34 वर्ग की उम्र की स्मारिका आज इसी क्षेत्र के बदौलत अच्छी आमदनी के अलावा लोगों को रोजगार भी प्रदान कर रही हैं