Thursday, July 25, 2024
India

समीर वानखेड़े के खिलाफ ED ने दर्ज किया केस, 25 करोड़ रिश्वत का है आरोप! जानें – विस्तार से….

Sameer Wankhede : मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उनके खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है। ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार की एफआईआर के आधार पर आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

एनसीबी ने आर्यन खान को दे दी क्लीन चिट

2021 कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद, एनसीबी ने एक विशेष जांच दल (एसईटी) का गठन किया था, जिसमें वानखेड़े के नेतृत्व वाली टीम द्वारा खामियां पाई गईं। सीबीआई ने एसईटी की रिपोर्ट के आधार पर वानखेड़े और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया था। इसके बाद एनसीबी ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन और पांच अन्य को क्लीन चिट दे दी और मामले से बरी कर दिया।

रिपोर्ट का हवाला देते हुए, एनसीबी सतर्कता अधीक्षक कपिल ने सीबीआई को पत्र लिखकर वानखेड़े, उनके कनिष्ठ अधीक्षक विश्व विजय सिंह और खुफिया अधिकारी आशीष रंजन और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने का अनुरोध किया था।

25 करोड़ रुपये रिश्वत मांगने का आरोप

मई 2023 में, सीबीआई ने आर्यन खान को ड्रग्स मामले में फंसाने के बदले 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में समीर वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। आरोप है कि पहली किस्त के तौर पर 50 लाख रुपये लिये गये थे। उस वक्त सीबीआई ने 29 जगहों पर छापेमारी की थी। समीर वानखेड़े ने एफआईआर को रद्द करने और किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया था।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।