भोजपुरी में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहा “लालटेन फूट गइल आ ओकर तेल बह गइल”

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में पूरे देश से मंत्री बिहार की ओर रुख कर रहे हैं ऐसे में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपनी एंट्री बिहार में कर दी है। वह 21 अक्टूबर को बिहार आ गए थे। ऐसे में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भभुआ और भोजपुर जिले में चुनावी सभाओं का आगाज करते नजर आ रहे हैं जिसमें उन्होंने भाजपा और जेडीयू की जोड़ी को सचिन सहवाग की जोड़ी बताया है। ऐसे में उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए भोजपुरी में कहा कि “लालटेन फूट गईल हो और ओकर तेल बह गईल हौ”।

राजनाथ सिंह का कहना है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार विकसित हो रही है ऐसे में जितने भी वादे एनडीए की तरफ से किए गए थे वह सारे पूरे कर दिए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने अपने 2014 के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र में पूर्ण बहुमत के बाद जम्मू कश्मीर को धारा 370 से मुक्त कराना था वह हमने करके दिखाया साथ ही राम मंदिर की स्थापना करनी थी तो वह भी कर डाली जल्द ही राम मंदिर का भव्य निर्माण पूरा हो जाएगा। कोई भी बाहरी भारत की 1 इंच की जमीन पर काबू नहीं पा सकता है। हमारी सरकार जब तक रही तब तक एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा।

राजनाथ सिंह ने याद दिलाते हुए कहा कि राजीव गांधी के कार्यकाल में 14 पैसे भी जनता तक नहीं पहुंचते थे परंतु दिल्ली से अब सीधा ₹100 जनधन खाते के तहत हर नागरिक को दिए जा रहे हैं साथ ही लालटेन का युग भी खत्म हो चुका है और कांग्रेस पर धावा बोलते हुए कहा कि किसी पार्टी के नेता ने कहा है कि अगर हमारी सरकार होती तो 3 दिन में वह चीन को खदेड़ देते। ऐसे में ज्यादातर वे जनता के आगे देश की सीमा सुरक्षा का आश्वासन देते नजर आए साथ ही बोला कि अगर जात पात और नफरत चलाने की बात है तो इस तरह की राजनीति हम नहीं करते हैं।