Friday, July 26, 2024
Technology

Disney+Hotstar का इस्तेमाल करना हुआ महंगा- अब Password Share करने पर देने होंगे पैसे….

OTT Platform का यूज आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में किया जाता है. लेकिन अलग-अलग प्लेटफॉर्म की पासवर्ड शेयरिंग को हमेशा नए नियम बनाए जाते हैं. वहीं कंपनिया लगातार इस दिशा में तेजी कदम आगे बढ़ा रही हैं. उधर कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग को लेकर नए नियम की घोषणा की गई थी. इधर Disney+Hotstar को भी लेकर एक खास जानकारी सामने आ रही है. इस जानाकारी से ये बात साफ हो रहा है कि, पासवर्ड शेयरिंग को लेकर कड़ी पाबंदी लगने वाली है.

पिछले साल ही दी गई थी जानकारी

बता दें कि, पिछले साल ही Disney के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बॉब आइगर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा था कि, हाउसहोल्ड के बाहर पासवर्ड शेयरिंग को लेकर खास कदम उठाया जा सकता है. लेकिन अब इस बीच ये जानकारी सही साबित हो चुकी है. क्योंकि बुधवार को इसको लेकर कदम उठाया गया और अगर कोई व्यक्ति पासवर्ड शेयर करता है तो इसका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जायेगा.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।