Saturday, July 27, 2024
Entertainment

Thriller Movie : दिमाग हिलाने वाली सस्पेंस-थ्रिलर से भरी है ये फिल्म, Villain पता लगाना होगा कठिन…

Thriller Movie : आप सभी ने बॉलीवुड हॉलीवुड और साउथ की मूवी तो बहुत देखी होगी जिसमें थ्रिलर(Thriller movie सस्पेंस (Suspense movie) क्राइम (Crime) बहुत ज्यादा होते हैं और लोग भी इन्हीं फिल्म को पसंद करते हैं लेकिन आज हम ऐसी एक फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं जो आपने शायद ही देखी होगी क्योंकि यह फिल्म तमिल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी.

यह फिल्म तो देखने में आपको पहले बहुत ही सिंपल लगेगी पर जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है वैसे-वैसे इसमें क्लाइमैक्स सस्पेंस भी बढ़ता जाता है यह फिल्म पूरे 6 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है, इसलिए आपको बताते हैं आखिर यह फिल्म है कौन सी और आप इसे कहां और किन-किन लैंग्वेज में देख सकते हैं।

जाने कौन सी है ये फिल्म

इस फिल्म का नाम है पार्किंग(Parking) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज यह 6 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पार्किंग(Parking) ने ताबड़तोड़ कमाई की और एक हिट मूवी(Parking) साबित हुई इस फिल्म में हरीश कल्याण(Harish Kalyan)लीड हीरो हैं.

और यह फिल्म पार्किंग(Parking)1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, स्टार्टिंग आपको थोड़ा सिंपल लग सकती है क्योंकि इसमें दो लोग कर की पार्किंग के लिए लड़ रहे होते हैं लेकिन धीरे-धीरे फिल्म की टाइमिंग के साथ यह फिल्म 7उस लड़ाई को एक अलग ही मोड पर ले जाती है।

आइए थोड़ा डिटेल में बताते है

दरअसल, इस फिल्म पार्किंग(Parking) में दो आम परिवारों को दिखाया जाता है जो कर पार्किंग के लिए आमने-सामने भीड़ जाते हैं धीरे-धीरे यह लड़ाई बढ़ने लगती है और उन दो आदमियों में इगो आ जाता है, इगो हर्ट होने की वजह से दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं और एक दूसरे को जान से मारने की कोशिश करते हैं, फिल्म में क्या होता है कहां ट्विस्ट आता है कौन किसे मारता है यह तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा

जाने कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म में किस लैंग्वेज में है उपलब्ध

फिल्म के रिलीजिंग के 1 महीने बाद ही इस फिल्म को ओटीटी(OTT)प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर दिया गया है,इसे डायरेक्टर रामकुमार बालाकृष्णन है. इसे सुधन सुंदरम और के. एस. सिनिश ने प्रोड्यूसर किया है, यह फिल्म ओटीटी(OTT) पर हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में मिल जायेगी इस आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।