Saturday, July 27, 2024
Knowledge

Dog Bites : अगर पड़ोसी का कुत्ता काट ले तो कहां करें शिकायत? जानें- कितना मिलेगा मुआवजा…

Dog Bites : इसलिए कुछ महीनो में ऐसी घटनाएं सामने आई है जिम कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले महीने ही ऐसी कई सारी घटनाएं हैं जिसमें पड़ोसियों के कुत्ते ने किसी छोटे बच्चों को काट लिया।

कई बार तो ऐसे मामले में दो पक्षों के बीच लड़ाई झगड़ा और हाथापाई भी हो चुकी है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर किसी पड़ोसी के कुत्ते ने आपके बच्चे को काट लिया है तो आप इसकी शिकायत कहां कर सकते हैं और आपके क्या अधिकार है?

कुत्तों की कुछ नस्ल ऐसी होती है जो काफी आक्रामक और गुस्से वाली होती है। इस तरह के कुत्ते किसी अनजान व्यक्ति को देखकर ही भौकने लगते हैं और उसे काटने के लिए दौड़ पड़ते हैं। इस तरह के कुत्तों से सबसे ज्यादा परेशान पड़ोसी होते हैं और उन्हें लगता है कि कभी भी ऐसे कुत्ते उन्हें या फिर उनके बच्चों को काट लेंगे।

कहां कर सकते हैं शिकायत?

अगर किसी पड़ोसी के कुत्ते ने आपको या फिर आपके बच्चे को काट लिया है तो आप इसकी शिकायत थाने में कर सकते हैं और इसके बाद पड़ोसी को जेल भी हो सकती है। कई बार देखा गया है कि कुत्ते के मालिक अपनी गलती नहीं मानते हैं और सामने से धमकाने लग जाते हैं। इसलिए आप पहले तो नजदीकी थाने में इसकी शिकायत कर सकते हैं और उसके बाद अगर कार्रवाई न हो तो नगर निगम में भी उसकी शिकायत कर सकते हैं।

आईपीसी की धारा 289 के तहत पालतू जानवर अगर किसी को नुकसान पहुंचाता है तो इसका जिम्मेदार मालिक ही होगा। इसके बाद कुत्ते के मालिक को जुर्माना देना पड़ेगा या फिर 6 महीने तक की जेल भी हो सकती है। कुत्ते के काटने से अगर किसी की मौत हो जाती है तो जुर्माना और सजा दोनों को ही और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है।

हाईकोर्ट का अहम फैसला

इसके अलावा आवारा कुत्तों के काटने के मामलों को लेकर भी कानून काफी सख्त है, कोर्ट ने ऐसे कई फैसले सुनाए हैं, जिनमें सरकार या फिर कुत्ते के मालिकों पर जुर्माना लगाया गया है। कुछ महीने पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अगर कुत्ता काटता है. तो सरकार को हर दांत के हिसाब से इसका जुर्माना देना होगा। हाईकोर्ट ने कहा कि कुत्ते के एक दांत के निशान पर 10 हजार का मुआवजा देना होगा। इसकी जिम्मेदारी राज्यों की होगी।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।