बेगूसराय के पुलिस लाइन पहुंचा कोरोना 25 पुलिसकर्मी पॉजिटिव, एसपी ने दिया ये आदेश

बेगूसराय : कोरोना की रफ्तार देख मानो ये लग रहा है कोरोना ने धरती पर अपना आधिपत्य कायम करने का सोचा हो। क्योंकि विश्व में इस वक्त की सबसे बड़ी समस्या कोरोना है। वही बेगूसराय जिले में ग्राउंड लेवल पर हो रहे कोरोना संक्रमण की जद में अब काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी आने लगे हैं। रविवार को पुलिस लाइन में एक दिन में सर्वाधिक 25 संक्रमित जवानों की पुष्टि होने के बाद जिले में सनसनी फैल गई ।

एसपी के आदेश पर पुलिस लाइन के दक्षिणी रास्ते को कंटीली तार से सील कर दिया गया है वहीं उत्तरी रास्ते से आवाजाही हो रही है। बैरकों समेत परिसर को सैनिटाइज किए जाने के बाद भी पुलिसकर्मियों को संक्रमण का भय सता रहा है। नगर निगम समेत पुलिस विभाग ने संक्रमण से बचाव की पुख्ता व्यवस्था की है। पुलिस लाइन में पुलिसकम्रियों के घर जाने व वापस आने को सिलसिला अनवरत चलता रहता है। छुट्टी से आने वाले पुलिसकम्रियों को बैरक में शामिल होने से पहले कोविड-19 टेस्ट से गुजरने की अनिवार्यता है जिसके लिए बकायदे क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वे बैरक में अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शामिल हो सकते हैं।

इस संबंध में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जिले में अबतक 35 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पूर्व में संक्रमित एक डीएसपी, एक निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक, एक एएसआइ समेत 10 स्वस्थ भी हो चुके हैं। संक्रमण से बचाव के लिए बैरक में रहन-सहन की भी मानकों व निर्देशों के अनुसार परिवर्तन करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को ग्लब्स, मास्क व सैनिटाइज वितरित किया गया है।