Friday, July 26, 2024
Knowledge

SP और DSP में क्या है अंतर? किसके पास है ज्यादा पावर, जानिए- सबकुछ…..

SP or DSP Who is More Powerful : देश में शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस विभाग में कांस्टेबल से लेकर कमिश्नर तक कई रैंक होते हैं और सभी का अपना-अपना काम होता है। लेकिन हर किसी का लक्ष्य देश की सेवा करना है।

पुलिस विभाग में सभी रैंकों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं तय की गई हैं। आम लोगों के लिए शहर और ग्रामीण इलाकों में पुलिस तैनात है। लेकिन आम लोग रैंक को लेकर दुविधा में रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको एसपी और डीएसपी के बीच अंतर बताएंगे। तो आइए जानते हैं उनकी बहाली से लेकर सैलरी तक।

एसपी और डीएसपी के बीच अंतर

एक एसपी जिले का सर्वोच्च पुलिस अधिकारी होता है। इसके अंतर्गत उस जिले के सभी थाने आते हैं। जबकि एएसपी यानि सहायक पुलिस अधीक्षक एसपी की सहायता करता है। वह एसपी से जूनियर और एएसपी से सीनियर हैं।

कई राज्यों में DSP के पद को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। जैसे राजस्थान और यूपी में इस रैंक पोस्ट को सर्कल ऑफिसर कहा जाता है। जबकि पश्चिम बंगाल में यह पद सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर रैंक के अंतर्गत आता है।

SP और DSP कैसे बनते हैं?

आपको बता दें कि एसपी बनने के लिए आपको यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होगी और भारतीय पुलिस सेवा यानी आईपीएस में शामिल होना होगा। इसके तहत आपको प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू क्लियर करना होगा। वहीं डीएसपी बनने के लिए आपको राज्य पीसीएस यानी राज्य सेवा परीक्षा पास करनी होगी।

प्रत्येक राज्य की अपनी पीसीएस परीक्षा होती है, जो संबंधित राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। पीसीएस परीक्षा में प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू भी शामिल है। दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद, उन्हें शुरुआत में निचले रैंक के पदों पर नियुक्त किया जाता है, जिन्हें बाद में एसपी या डीएसपी बनने के लिए पदोन्नत किया जाता है।

SP- DSP को सैलरी कितनी मिलती है

एसपी के वेतन की बात करें तो इस पद पर मूल वेतन लगभग 78,800 रुपये है। वहीं भत्ते मिलाकर यह एक लाख से भी ज्यादा पहुंच जाता है। डीएसपी का मूल वेतन जहां 73,915 रुपये तक हो सकता है, वहीं अन्य भत्तों के साथ यह एक लाख तक भी पहुंच सकता है।

दोनों पदों पर मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो एसपी और डीएसपी दोनों को सुरक्षा के लिए सरकारी आवास, गार्ड, सरकारी वाहन, रसोइया माली सहित निजी कर्मचारी और निजी सुरक्षा गार्ड प्रदान किए जाते हैं।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।