Friday, July 26, 2024
Knowledge

Pakistani Currency : पाकिस्तान में भारतीय ₹500 नोट की कीमत क्या है? यहां जान लीजिए..

Difference Between Pakistan And Indian Currency? पाकिस्‍तान के बिगड़ते आर्थिक हालात अक्‍सर दुनिया की खबरों का हिस्‍सा बने रहते हैं. पाक के लोग जितने रुपये में एक कप चाय पीते हैं उतने रुपये में भारत में नाश्‍ता किया जा सकता है. इसके पीछे की बड़ी वजह है, पाकिस्‍तानी करेंसी की गिरती हालत है.

आपको बता दे की पाकिस्‍तान (Pakistan) में भारत की तरह 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये, 2000 रुपये के सिक्‍के और नोट चलन में हैं ही, इसके अलावा वहां 1000 रुपये और 5000 रुपये के नोट भी चलते हैं.

अगर, हम पाकिस्तानी करेंसी (Pakistani Currency) की तुलना भारत की करेंसी से करें तो दोनों में जमीन आसमान का फर्क है। भारत का एक रुपया पाकिस्तान (Pakistan) के 3.45 रुपये के बराबर है। यानी 500 रुपये की भारतीय नोट (Indian Currency) की कीमत पाकिस्तान (Pakistan) में 1648.45 रुपये के बराबर है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई पाकिस्तानी 1 डॉलर एक्सचेंज करना चाहता है तो उसे 283,750 रुपये चुकाने होंगे। भारतीय मुद्रा की स्थिति इससे बेहतर है। एक डॉलर के बदले 82.185 रुपये मिलते हैं।

पाकिस्तान हर बात में अपनी तुलना भारत से करने के बावजूद भी किसी भी मामले में भारत के सामने टिक नहीं पाता है। आर्थिक स्थिति की बात करें तो भारत और पाकिस्तान (Pakistan) की तुलना नहीं की जा सकती। एक तरफ जहां पाकिस्तान इस वक्त दाने-दाने को मोहताज है। वहीं, अर्थव्यवस्था के मामले में पाकिस्तान (Pakistan) 42वें स्थान पर है।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।