क्या आप भी चूहों से परेशान है? घबराइए नहीं! चुटकियों में ऐसा होगा घर से सफाया.. जानें – कैसे ?

डेस्क : अक्सर घरों में आपने चूहों का उत्पात देखा होगा कभी-कभी यह उत्पाद इतना बढ़ जाता है कि इंसान को इस उत्पात को झेलना बेहद मुश्किल हो जाता है यह चूहे जरूरी फाइल कागज के बिल आज को कुतरकर नुकसान करते हैं जिससे सभी कभी न कभी वाकिफ जरूर हुए होंगे

कैसे पाएं इन चूहों से छुटकारा : चूहों से छुटकारा पाने के लिए हमें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए जैसे हमें हमेशा अपने किशन को स्वच्छ साफ सुथरा रखना चाहिए वही घर में हर एक कोने की सफाई भी करनी चाहिए क्यों है अक्सर गंदगी में अपना बसेरा बनाते हैं इसलिए हमें घर को एकदम स्वच्छ साफ और स्वच्छ रखने पर फोकस करना चाहिए जिससे यह चूहे घर में प्रवेश ना कर सके हमें अनाज के भंडारण में भी विशेष ध्यान देना चाहिए अक्सर यह चूहे अनाज के भंडार गृह में ज्यादा पाए जाते हैं

हमें घर के सभी बिलिया छेद को बंद कर कर रखना चाहिए जिससे चूहों के घर में अंदर आने की संभावनाएं होती हैं हमें घर में जूठन ज्यादा देर तक नहीं रखना चाहिए क्योंकि जूठन से चूहे खींचे चले आते हैं वही हमें समय-समय पर पिपरमेंट तेल का भी इस्तेमाल करते रहना चाहिए इस तेल के इस्तेमाल से इसकी गंध से चूहे घर के अंदर प्रवेश नहीं करते हैं