New Traffic Rule : अब बिना Drivering Licence के चलायें वाहन, नहीं कटेगा चालान, बस जान लें ये बात..

न्यूज डेस्क : देश में यातायात नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक है। इससे सड़क हादसे जैसी आपदाओं से बचा जा सकता है। इसके लिए सरकार कई सारे नियम लागू की है। यदि आप घर से बाहर निकालते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास नहीं है तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

दरअसल, ड्राइविंग लाइसेंस ना दिखाने पर ट्रैफिक पुलिस 5000 रुपए का चालान काट सकता है। कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग जल्दबाजी में अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस लाना भूल जाते हैं और उसे चालान भरना पड़ता है। लेकिन एक खास बात आपके लिए है, जिसके तहत आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चालान से बच सकते हैं। आपके पास लाइसेंस ना होने के बाद भी 1 रुपए भी फाइन नहीं लगेगा।

दरअसल सरकार ने कहा है कि यदि किसी वाहन चालक के पास हार्ड कॉपी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो वह सॉफ्ट कॉपी दिखा कर अपना काम चला सकते हैं। ऐसे में कई लोगों को राहत मिली। घर से निकलते समय कई बार लोग ड्राइविंग लाइसेंस की हार्ड कॉपी लेना भूल जाते और उन्हें भारी पड़ जाता है। लेकिन अब आप सॉफ्ट कॉपी दिखाकर चालान भरने से बच सकते हैं। सॉफ्ट कॉपी दिखाने के संबंध में भी शर्त है जिसे फॉलो करना आवश्यक है।

बता दें कि सरकार की एक ऐप, जिसका नाम डीजी लॉकर है। इस ऐप पर आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को रख सकते हैं। जिससे हर सरकारी गैर सरकारी कार्यालय स्वीकार करता है। इस ऐप को विश्वसनीय माना गया है। आपको यहां अपने सभी सर्टिफिकेट्स, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि मिल जाएंगे। इसके अलावा आप ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कई दस्तावेज यहां रख सकते हैं। जब भी आपको सॉफ्ट कॉपी दिखाने की जरूरत पड़े तो आप डिजिलॉकर खोल कर दिखा सकते हैं।